23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर परिषद व पीएचइडी शहर में पेयजल संकट दूर करें: मंत्री

विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की.

चतरा. डीएमएफटी भवन में गुरुवार को राज्य के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोगता ने विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की. विभागवार योजनाओं की समीक्षा करते हुए पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया. वहीं कार्यों में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों को फटकार भी लगायी. मंत्री ने वैसी योजनाएं, जिनका टेंडर हो चुका है, उन्हें आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर 10 जुलाई तक कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया. मनरेगा के कार्यों में मशीन का उपयोग नहीं, अबुआ आवास के लाभुकों को जल्द राशि भुगतान करने आदि का भी निर्देश दिया. मंत्री ने शहर में पेयजल संकट को देखते हुए नगर परिषद व पीएचइडी को टैंकर से पानी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कहा कि हेरू डैम के सूख जाने से शहर में पेयजल संकट हो गया है. ऐसे में खराब पड़े चापानलों को अविलंब दुरुस्त करायें. शहर में पाइप बिछाने के नाम पर सड़कों को काटा गया है, उसकी अविलंब मरम्मत करायें. आवास के लिए बालू ढो रहे ट्रैक्टरों को पकड़ने पर मंत्री ने नाराजगी जतायी. मंत्री ने पदाधिकारियों को ईमानदारी पूर्वक कार्य करने को कहा. उन्होंने कहा किजनता की समस्याओं का समाधान करें, बेवजह परेशान नहीं करें. किसी तरह की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. कार्यों की सही से जानकारी नहीं देने पर लगायी गयी फटकार : एनआरपी के जेई मुन्ना कुमार द्वारा विभाग के कार्यों की सही से जानकारी नहीं देने पर मंत्री ने फटकार लगायी. साथ ही वेतन निकासी पर रोक लगाने का निर्देश दिया. इसके अलावा मंत्री ने सड़क, हर घर जल नल योजना की समीक्षा की. हर घर नल जल योजना के तहत लगायी जा रही जलमीनार में अनियमितता की शिकायत पर मंत्री नाराज हुए. पता चला कि पुरानी बोरिंग से जलमीनार को जोड़ दिया गया हैं. इसके लिये मंत्री ने जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मंत्री ने कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा, गव्य विकास, राजस्व, स्वास्थ्य, बिजली समेत कई विभागों से संचालित कार्यों की समीक्षा की. बैठक में उपायुक्त रमेश घोलप, जिप अध्यक्ष ममता कुमारी, उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, सांसद प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह, डीएफओ राहुल मीणा, मुकेश कुमार, डीडीसी पवन कुमार मंडल समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक के बाद मंत्री सदर अस्पताल पहुंच कर अवशेष भवन का उदघाटन किया. 75.78 करोड़ की 232 योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास : मंत्री सत्यानंद भोगता ने 75.78 करोड़ की 232 विकास योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास किया, जिसमें 228 योजनाओं का उदघाटन व चार पीसीसी पथ योजनाओं का शिलान्यास शामिल हैं. मंत्री ने सिमरिया व प्रतापपुर में एक हजार मीट्रिक टन क्षमता के अनाज गोदाम, डीप बोरिंग, मोटर पंप, पीसीसी पथ समेत अन्य योजनाओं का उदघाटन किया. इसके अलावा परिसंपत्तियों का वितरण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें