जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण व सामाजिक सुरक्षा विभाग के योजनाओं की समीक्षा हुई. डीसी ने कहा कि सही पोषण नहीं मिलने के कारण बच्चों में बाल मृत्यु, महिलाओं में एनीमिया, बच्चों में सूखा रोग, अल्प वजन, बौनेपन जैसी समस्याएं होती है. कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में यह समस्या और अधिक गंभीर है. उन्होंने पोषण मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में कार्य करने को कहा. बच्चों व महिलाओं के पोषण विकास को लेकर किया जा रहे कार्यों की जानकारी ली. कहा कि बच्चों को सही समय पर सभी जरूरी टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें. साथ विटामिन ए सहित अन्य जरूरी डोज समय पर दें, ताकि उनका समुचित विकास हो सके और वे कुपोषण का शिकार न बनें. उन्होंने कुपोषण सेंटर में भर्ती बच्चों की जानकारी ली. जामताड़ा को कुपोषण मुक्त बनाने में अपना योगदान देने की अपील की. डीसी ने कहा कि विभाग की ओर से जितनी भी योजनाएं चलायी जा रही है, उन सभी में शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करें. जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं पानी, बिजली व शौचालय सुदृढ़ रखने का निर्देश दिया. वहीं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की समीक्षा कर पेंशनधारियों में पेंशन राशि भुगतान का निर्देश दिया. मौके पर डीएसडब्ल्यूओ कलानाथ, एलडीएम राजेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है