21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पौआखाली नगर पंचायत के वार्ड संख्या 08 में दिखा खबर का असर, जलजमाव जायजा लेने पहुंची नप की टीम

पौआखाली नगर पंचायत के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक अपनी तकनीकी टीम के साथ नगर में व्याप्त जलजमाव की संकट का जायजा लेने पहुंचे.

पौआखाली. पौआखाली नगर बाजार में जलजमाव की संकट के मुद्दे पर गुरुवार को प्रभात खबर अखबार में प्रमुखता से खबर प्रकाशित हुई थी. इस खबर का असर गुरूवार को दिखा जब पौआखाली नगर पंचायत के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक अपनी तकनीकी टीम के साथ नगर में व्याप्त जलजमाव की संकट का जायजा लेने पहुंचे. कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक ने कार्यपालक अभियंता प्रभात शुक्ला और सहायक अभियंता मो शहंशाह की मौजूदगी में नगर के वार्ड संख्या आठ स्थित हनुमान मंदिर के सामने वाली गली सहित पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क मेला ग्राउंड आदि अन्य स्थानों में जलजमाव की शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण किया. गौरतलब है कि नगर बाजार में वार्ड संख्या आठ स्थित हनुमान मंदिर के ठीक सामने वाली गली में पिछले तीन दिनों से जलजमाव की समस्या से घिरे मोहल्ले वासियों के लिए उत्पन्न परेशानियों की खबर प्रभात खबर अखबार में प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी. जिसके कुछ ही घंटों बाद कार्यपालक पदाधिकारी और उनकी टीम ने मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अबू नसर आलम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दिल्ली दास, असलम आजाद उर्फ बबलू, कामरान खान के साथ जलजमाव वाले स्थल का जायजा लिया तथा मौजूद मोहल्ले वासियों से उनकी आपबीती भी सुनी. इस दौरान मौके पर मौजूद पीड़ित मोहल्लेवासी विनोद सिन्हा, धनपति सिंह, प्रतीम कुमार, नीलेश सिन्हा आदि अन्य ने उनकी गली में जलजमाव की संकट और सरांध बदबू जैसी नारकीय स्थिति से निजात दिलाने को लेकर नगर के पदाधिकारियों से त्वरित कार्रवाई हेतु अनुरोध किया. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक ने कहा है कि वार्ड संख्या आठ स्थित जिस गली में जलजमाव का संकट उत्पन्न हुआ है वहां चूंकि आपसी विवाद और अतिक्रमण का मामला है. इसलिए पहले गली सड़क की नापी करवाई जाएगी फिर अतिक्रमण को हटाकर तकनीकी मूल्यांकन उपरांत जितना जल्द हो सके इस दिशा में स्थाई समाधान हेतु कार्य शुरू करवाया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें