24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

280 विद्यार्थियों को नि:शुल्क साइकिल मिली

कल्याण विभाग, झारखंड सरकार की पहल पर उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत गुरुवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में आठवीं कक्षा पास करनेवाले विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरण किया गया.

चंदवा. कल्याण विभाग, झारखंड सरकार की पहल पर उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत गुरुवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में आठवीं कक्षा पास करनेवाले विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरण किया गया. इसकी शुरूआत बीइइओ जयश्री पुरी, सीओ जयशंकर पाठक, बीडीओ चंदन प्रसाद, उपप्रमुख अश्विनी मिश्रा, बीससूत्री अध्यक्ष सुरेश गंझू, उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, पंसस अयूब खान व प्रमुख प्रतिनिधि राजू उरांव ने की. कार्यक्रम में अतिथियों ने 280 विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरित की. बीडीओ ने कहा कि आठवीं पास विद्यार्थियों को सरकार की इस योजना का लाभ दिया जा रहा है. दूर-दराज से स्कूल आनेवाले विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा. उनकी पढ़ाई अब प्रभावित नहीं होगी. बीइइओ ने बताया कि उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत प्रखंड के अजा, अजजा, अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग के कुल 2404 विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरित किया जाना है. गुरुवार को 280 विद्यार्थियों के बीच नि:शुल्क साइकिल बांटी गयी. कार्यक्रम का संचालन बीआरपी प्रतीक सिन्हा व शिक्षक प्रमोद सिंह ने किया. इस अवसर पर डीडीओ केदारनाथ महतो, शिक्षिका राधिका कुमारी, वीणा भगत, रामप्रवेश राम, सुबोध कुमार चंदेल, उदय चरण भारती, अनूपा मिंज, पंसस बलकु मुंडा, सुशीला तोपनो, तारा देवी सहित काफी संख्या में विद्यार्थी व अभिभावक मौजूद थे.

181 विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरित

हेरहंज. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में शिविर आयोजित कर आठवीं कक्षा पास करनेवाले 181 विद्यार्थियों के बीच साइकिल का वितरण किया गया. जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार, बीडीओ सह सीओ प्रदीप कुमार दास व बीइइओ निर्मला लता ने अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के बीच साइकिल बांटी. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि सरकार की यह योजना ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिये काफी लाभकारी साबित होगी. शिविर में प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक आशीष कुमार वर्मा, हरदयाल उरांव समेत प्रखंड कर्मी, शिक्षक व बच्चे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें