शेखपुरा. परिवार न्यायालय के लिफ्ट में अचानक बिजली गुल हो जाने से एक न्यायालयकर्मी लगभग आधे घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे. इस दौरान न्यायालयकर्मी को बाहर निकलने तक न्यायालय परिसर में अपरा तफरी का माहौल बना रहा. इस संबंध में प्राप्त जानकारी बताया गया कि परिवार न्यायालय में कार्यरत कर्मी रंजय कुमार प्रतिदिन की भांति बहु मंजिलें इमारत में लगे विशेष लिफ्ट के माध्यम से आवश्यक कार्य को लेकर नीचे जा रहे थे. इसी बीच अचानक बिजली गुल हो जाने के कारण लिफ्ट बीच में ही रुक गया. जिसके कारण कर्मचारी की जान भी अटक गई. बिजली गुल और लिफ्ट में फंसे रहने की सूचना उन्होंने मोबाइल से अपने सहकर्मियों को दिया. उसके बाद उसे बाहर निकालने के प्रयास शुरू हुई और शीघ्र ही वैकल्पिक बिजली व्यवस्था उपलब्ध कराकर उन्हें सकुशल बाहर निकल लिया गया. हालांकि, इस दौरान अधिवक्ताओं व मुकदमा लड़ने वाले लोगों के लिए लगाए गए लिफ्ट सामान्य तौर पर कार्य करते रहा. लिफ्ट में आई इस गड़बड़ी के दौरान लिफ्ट के अंदर बिजली और पंखा नहीं चलने के कारण कर्मी लगभग आधा घंटे तक बेचैनी में बिताया. बाहर निकलने पर उन्होंने अपने सहकर्मियों और भगवान का धन्यवाद दिया. बाद में फिर हुआ अपने सामान्य कार्य में जुट गया. इस संबंध में कई लोगों ने बताया कि इसके पूर्व भी आम लोगों के आवाजाही के लिए लगाए गए लिफ्ट में भी इस प्रकार की घटना देखने और सुनने को मिली थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है