जामताड़ा. राजस्व ग्राम प्रधान संघ के सदस्यों की गांधी मैदान में गुरुवार को बैठक हुई. जिला मंत्री शिवलाल मुर्मू ने कहा कि एसपीटी एक्ट में निर्धारित परंपरागत व्यवस्था के सभी अधिकार को धरातल पर उतारा जाए. इसे लेकर जिला कमेटी राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपायुक्त, दुमका प्रमंडलीय आयुक्त से मुलाकात कर परंपरागत व्यवस्था को धरातल पर प्रभावकारी बनाने की मांग करेगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि रिक्त पदों पर ग्राम प्रधान व उसके सहयोगी प्रतिनिधि की नियुक्ति अभियान के तहत करने, अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा प्रत्येक ग्राम प्रधानों को फोटो युक्त पहचान-पत्र निर्गत करने, ग्राम प्रधान के साथ जिला स्तरीय मासिक बैठक करने समेत चार बिंदुओं पर मांग-पत्र एसडीओ को सौंपा जायेगा. वहीं गांव स्तर पर ग्रामसभा अनिवार्य करने, पंचायत प्रखंड व जिला कार्यकारी समिति की बैठक में ग्राम प्रधानों के प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने, प्रधानी मौज में माल गुजारी वसूली ऑनलाइन प्रक्रिया अविलंब बंद करने से संबंधित मांग-पत्र उपायुक्त को सौंपा जाएगा. बैठक में 12 प्रतिनिधियों का शिष्टमंडल चयन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजीत कुमार दुबे ने की. संचालन कुंडहित प्रखंड अध्यक्ष दुलाल मांझी ने किया. मौके पर प्रमंडलीय महासचिव सह प्रवक्ता अरविंद कुमार, जिला कमेटी के सलाहकार महावीर यादव, दुबराज भंडारी, प्रखंड अध्यक्ष हेमन मुर्मू, सनत माजी, सदानंद यादव, धनंजय सिंह, सलीम अंसारी, शंकर पोद्दार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है