जमुई. लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आये सांसद अरुण भारती ने गुरुवार को जिला अतिथि गृह में प्रेस वार्ता कर अपनी बातों को रखा. उन्होंने कहा कि मैं जीत के बाद तुरंत यहां आया, ताकि व्यस्त कार्यक्रम के कारण जिनसे नहीं मिल पाया, उनसे मिल पाएं. साथ ही अपनी जनता की समस्या से अवगत हो पाएं. उन्होंने कहा कि जमुई की जनता ने जिस विश्वास और आशा के साथ हमें संसद भवन भेजा है, उसपर में खरा उतरने का प्रयास करुंगा. लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की ओर से किये गये कार्यों को आगे बढ़ाना मेरा प्राथमिकता होगी. हमें पता चला कि यहां कि सबसे बड़ी समस्या पेयजल आपूर्ति को लेकर है. इसे हर हाल में दूर किया जायेगा. खेती में पटवन को लेकर किसानों को कोई परेशानी नहीं हो.इस समस्या का भी निराकरण को किया जायेगा. मौके पर लोजपा (आर) जिलाध्यक्ष जीवन सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो, अरुण मंडल, लोजपा नेता रविशंकर पासवान, लोजपा नेता सुभाष पासवान, लोजपा (आर) के पूर्व जिलाध्यक्ष मो मोतिउल्लाह, लोजपा नेता शीबू सिंह, लोजपा नेता चंदन सिंह, अरुण सिंह, राहुल भवेश सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है