भागलपुर. जिले के सुल्तानगंज में 20 जुलाई से श्रावणी मेला की शुरुआत होगी. मेला में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की तैयारी शुरू हो गयी है. मेला में लगने वाले स्वास्थ्य शिविरों के लिए तृतीय व चतुर्थवर्गीय कर्मियों की सूची तैयार कर ली गयी है. सिविल सर्जन के निर्देश पर एएनएम व चिकित्सकों की लिस्ट तैयार की जा रही है. —————– पांच चिकित्सकों की सेवा संपुष्टि की गयी भागलपुर . जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पांच चिकित्सकों की सेवा संपुष्ट की गयी है. इससे संबंधित अधिसूचना स्वास्थ्य विभाग ने जारी कर दी है. इन चिकित्सकों में ऑर्थोपेडिक विभाग के डॉ उदय शंकर भगत, डॉ कन्हैया लाल गुप्ता, डॉ माखन लाल, एनाटॉमी विभाग के डॉ अनंत कुमार पंडित व डॉ निर्मजा कुमारी झा हैं. पांचों चिकित्सकों ने 2020 में सहायक प्राध्यापक के पद पर योगदान दिया था. जबकि सेवा संपुष्ट करने की तिथि 2022 है. —————— सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में सफाई को लेकर मांगा निर्देश भागलपुर . जेएलएनएमसीएच से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के उद्घाटन की संभावित तिथि 15 जुलाई है. यहां पर साफ सफाई के लिए अस्पताल प्रबंधन ने पटना मुख्यालय से सलाह मांगा है. अस्पताल अधीक्षक डा. राकेश कुमार के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से निर्देश है कि अस्पताल में सफाई का काम जीविका के माध्यम से करायी जाये. जीविका से अबतक कोई जवाब नहीं मिला है. इससे संबंधित दिशा निर्देश मिलने के बाद अगली कार्यवाही होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है