20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लांटेशन को लेकर लखीसराय तीसरे स्थान पर

पौधा लगाने के मामले में राज्य के द्वारा दिये गये लक्ष्य को पार कर सूबे में लखीसराय तीसरी स्थान पर रहा है.

लखीसराय. पौधा लगाने के मामले में राज्य के द्वारा दिये गये लक्ष्य को पार कर सूबे में लखीसराय तीसरी स्थान पर रहा है. गुरुवार को मंत्रणा कक्षा में मनरेगा को लेकर डीएम रजनीकांत की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया, जिसमें मुख्य रूप से हीट वेव को देखते हुए ग्लोबल वार्मिंग से लड़ने के लिए प्लांटलेशन पर मुख्य रूप से फोकस किया गया है. बैठक में पौधरोपण पर विशेष चर्चा की गयी है, बैठक में कहा गया कि पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्लांटनेशन का कुल लक्ष्य एक लाख 52 हजार रखा गया था लेकिन जिले में कुल एक लाख 89 हजार पौधा लगाया गया था. इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल लक्ष्य एक लाख 64 हजार पौधा लगाने का रखा गया है. प्रत्येक पंचायत में 22 सौ पौधा लगाया जायेगा. यह पौधा मॉनसून आने के बाद ही लगाया जायेगा. विद्यालय समेत अन्य संस्थान में कम से कम एक यूनिट यानि कम से कम दो सौ पौधा लगाया जाना है, पौधों को जीवित रखने पर भी बैठक में प्लान तैयार किया गया है. प्लांटनेशन के अलावा बैठक में मजदूर का आधार सीडिंग करने एवं उनका पेमेंट के अलावा अन्य चर्चा भी की गयी. वहीं 100 समय कार्य पूरा करने के लिए भी निर्देश दिया गया है. बैठक में कहा गया है कि जिस योजना के तहत कार्य करने में कोई तकनीकी समस्या उत्पन्न हो, उसके लिए अपने अधिकारियों से चर्चा कर उसको निपटारा करें. बैठक में डीडीसी कुंदन कुमार, डीआरडीए डायरेक्टर विनोद कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी उपेंद्र कुमार समेत सभी कार्यक्रम पदाधिकारी असिस्टेंट इंजीनियर सभी पीआरएस मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें