मेदनीचौकी. गुरुवार को सुबह से ही मौसम बारिश का बना रहा. आसमान में बादल छाये रहे. हवा के रुख के साथ बादलों का बरसना शुरू हो गया. बुंदा-बुदी के साथ शुरू हुई बारिश मूसलाधार का रूप ले लिया. बारिश होते देख बच्चे लोग नहाने सड़क पर निकल गये और उसका लुत्फ उठाया. किसानों ने बताया कि तेज धूप में जल रहे गरमा व सब्जी के फसल को जीवनदान मिला है. लेकिन बारिश के बाद धूप निकलते ही उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे.
तड़के हुई हल्की बारिश से पारा चार डिग्री नीचे लुढ़का
सूर्यगढ़ा. बुधवार की तड़के हल्की बारिश के बाद अधिकतम पड़ा चार डिग्री नीचे लुढ़क कर 36 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. एक दिन पूर्व अधिकतम पर 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. तापमान में गिरावट के कारण गुरुवार को लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली. हालांकि न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की मामूली कमी आयी. गुरुवार को लखीसराय जिला का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक अगले सात दिनों तक तापमान में विशेष बदलाव नहीं होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री के बीच तथा न्यूनतम तापमान 28 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंचने के कारण अब लोगों को प्रचंड गर्मी से काफी हद तक राहत मिल रहा है. हालांकि दोपहर में अभी भी लोग घरों से बाहर निकलने में परहेज कर रहे हैं. दोपहर में लोग घरों से बाहर निकलने में परहेज करते रहे. तड़के हुई हल्की बारिश के बाद गुरुवार को सारा दिन तीखे धूप का प्रभाव बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है