28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले मैच में टीम ए ने टीम सी को किया पराजित

बिहार सीनियर महिला वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शुरू

जमुई. बिहार सीनियर महिला वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ गुरुवार को जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने किया. शुभारंभ के बाद मुख्य अतिथि श्रेयसी सिंह, बृजनंदन सिंह, अमित केशरी ने सभी खिलाड़ियों से एक-एक कर परिचय प्राप्त कर उनको प्रोत्साहित किया. मैच वीमेंस सी टीम की खिलाड़ी और ए टीम की खिलाड़ी के बीच मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में खेला गया. इसमें वीमेंस सी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 22.1 ओवरों में सभी विकेट खो कर 103 रन बनाये. इसमें बल्लेबाज प्रगति ने 32 और रचना ने 15 रनों का योगदान दिया. टीम ए की आर्या व प्रिया ने 3-3 विकेट लिये. 103 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ए ने 14.1 ओवरों में 1 विकेट खो कर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इसमें आर्या और निक्की ने 39-39 रनों का योगदान दिया. इस प्रकार टीम ए ने मैच 9 विकेट से जीत लिया. प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार ए टीम की आर्या को दिया गया. मैच में अंपायर सचिन कुमार( मुजफ्फरपुर) और ताहीद हुसैन( मोतिहारी) थे. जबकि स्कोरर सुमन कुमार और शुभम सिंह राजपूत थे. मैच के दौरान सचिव इमरान अख्तर खान, बीसीएल के चेयरमैन संजय कुमार सिंह, राजेश कुमार, नितेश केशरी, श्रीकांत केशरी, सतेंद्र सिंह समेत दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद थे.

वीमेंस बी टीम ने डी टीम को किया पराजित: झाझा.

बिहार सीनियर महिला वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ रेलवे चांदमारी मैदान में गुरुवार को हुआ. मैच का उद्घाटन समाजसेवी सौरभ गोयल, जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव डॉ राकेश सिंह ने किया. मैच वीमेंस बी टीम और डी टीम के बीच खेला गया. वीमेंस डी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवरों में 9 विकेट खोकर 144 रन बनाये. इसमें सना अली ने 47, विशालाक्षी ने 22 व ममता ने 20 रनों का योगदान दिया. टीम बी की अर्चना, निष्ठा और पायल ने 2-2 विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम बी ने 19.1 ओवरों में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इसमें श्रुति ने 54 और प्रीति ने 41 रनों की योगदान दिया. गेंदबाजी में टीम डी की प्रीति ने 2, मीरा ओर राजलक्ष्मी ने 1-1 विकेट लिये. इस प्रकार टीम बी ने मैच 6 विकेट से जीत लिया. प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार टीम बी की श्रुति को दिया गया. मैच में अंपायर अमित रंजन सिंह (मधुबनी) और अभिनाश शुक्ला, स्कोरर शिवम झा रहे. मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव डॉ राकेश सिंह, सौरभ गोयल, जावेद अंसारी, अमित पासवान समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें