12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन की पहल पर मॉडल विद्यालय में वर्ग एक से दस तक पढ़ाई शुरू

भारतीय इंटर कॉलेज गहिरी में दो पक्षों के अपने अपने वर्चस्व को लेकर बीते दिनों दो गुट आमने सामने हो गये थे.

नौतन. भारतीय इंटर कॉलेज गहिरी में दो पक्षों के अपने अपने वर्चस्व को लेकर बीते दिनों दो गुट आमने सामने हो गये थे. इसको लेकर वर्ग एक से वर्ग दस तक के छात्र छात्राओं का पठन-पाठन कार्य स्थगित हो गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस के पहल पर एक बड़ी घटना होते होते बचाया गया था. वहीं महाविद्यालय के कर्मियों को भी एक गुट के लोगों ने अंदर नहीं जाने दिया था. महाविद्यालय के गेट के रास्ते से होकर माडल विद्यालय में भी छात्र नहीं जा पाये थे. सैकड़ों छात्र बाहर बैठकर ही अपने घर वापस चले गये थे. वहीं दोनों गुटों में बढ़ती तनाव को देख मौके पर पहुंची नौतन पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया था. जबकि महाविद्यालय के सभी कर्मियों ने मुख्य गेट पर बैठकर धरना दिया था. इधर विभागीय निर्देश के आलोक में पुलिस बल की तैनाती में गुरुवार से माडल विद्यालय के छात्रों की पढ़ाई सुचारू हो गया है. माॅडल विद्यालय के संचालक उमाशंकर राय ने बताया कि कॉलेज का संचालन कार्य विभूति नारायण राय के द्वारा कराया जा रहा था, जहां विभागीय निर्देश के बाद उक्त कालेज का संचालन काशीनाथ प्रसाद के द्वारा किया जा रहा था. वहीं महाविद्यालय के रास्ते ही उनके निजी भूमि में संचालित मॉडल विद्यालय है, जहां बीते सोमवार को महाविद्यालय व माडल विद्यालय के कर्मी व छात्र विद्यालय पहुंचे, जहां मुख्य गेट को अंदर से बंद कर दिया गया. इधर शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में अब विद्यालय के गेट का ताला खोलवा दिया गया है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में विद्यालय के गेट से ताला खोलवा दिया गया है. छात्रों की पढ़ाई सुचारू हो गई है. अब अगर किसी के द्वारा इस मामले में लफड़ा किया जाता है तो कारवाई होगी. मौके पर मुखिया अनूप लाल यादव, दारोगा बब्लू यादव, संतोष सिंह सहित पुलिस बल मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें