सीतामढ़ी. शहर में बाइक चोरों की अब खैर नहीं है. महत्वपूर्ण भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है, ताकि बाइक चोरी के बढ़ते मामले में कमी लायी जा सके. जानकारी के अनुसार, नगर सर्किल क्षेत्र में हर महीने दो दर्जन से अधिक बाइक की चोरी चोरों के द्वारा की जाती है. मई महीने में नगर सर्किल क्षेत्र के थानों में सभी मामलों में कुल 119 प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें से केवल बाइक चोरी के 26 मामले दर्ज की गयी है. जिसमें नगर थाना में 12 बाइक चोरी की घटना हुई है. शहर व आसपास के स्थानों पर बढ़ रहे बाइक चोरी के मामले को देखते हुए नगर थाने की पुलिस चिन्हित स्थानों पर सादे लिबास में पुलिसकर्मी की तैनाती की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इंस्पेक्टर सह नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि हाल के दिनों में सदर अस्पताल परिसर में आये दिन मरीजों को लेकर आने वाले मरीज के परिजनों की बाइक चोरी हो जा रही थी. कुछ दिन पहले एक बाइक चोर को सदर अस्पताल परिसर में रंगे हाथों पकड़ा गया था. — शहरी क्षेत्र में आधा दर्जन जगह है चिन्हित
— कहते हैं अधिकारी
शहरी क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं को रोकने को लेकर गंभीरतापूर्वक काम किया जा रहा है. चिन्हित जगहों पर सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. बाइक मालिकों को भी बाइक खड़ी करने के दौरान सावधानी बरतना जरूरी है. सुरक्षा लॉक का इस्तेमाल किया जाए.विनय प्रताप सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर सह नगर थानाध्यक्ष, सीतामढ़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है