27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुरू हुई स्नातक द्वितीय खंड की प्रतिष्ठा विषयों की परीक्षा

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की स्नातक द्वितीय खंड की प्रतिष्ठा विषयों की परीक्षा गुरुवार से शुरू हुई.

मधुबनी. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की स्नातक द्वितीय खंड की प्रतिष्ठा विषयों की परीक्षा गुरुवार से शुरू हुई. जिला मुख्यालय के आरके कॉलेज, जेएन कॉलेज, जेएमडीपीएल महिला कॉलेज, डीएनवाई कॉलेज एएचएसए कॉलेज साहित जिले के 11 परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार को परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में शुरू हुई. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में हुआ. पहली पाली की परीक्षा 10 बजे से एक बजे तक जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा 2 बजे से 5 तक हुई. परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सघन जांच की गई. परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है. एलएनएमयू के परीक्षा विभाग द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के सफल संचालन के लिए पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है. स्नातक प्रतिष्ठा विषयों के अंतर्गत गुरुवार को पहली पाली में वाणिज्य, हिंदी, संगीत, ड्रामा एवं दर्शनशास्त्र विषय की परीक्षा हुई. जबकि द्वितीय पाली में इतिहास, एंथ्रोपॉलजी, श्रम एवं समाज कल्याण व फारसी विषयों की परीक्षा हुई. आरके कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार मंडल ने बताया कि इस परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 1409 व द्वितीय पाली की परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या 1248 थी. जगदीश नंदन महाविद्यालय के परीक्षा प्रभारी डॉ. अरुण कुमार ठाकुर एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि इस परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 493 थी. जिसमें 468 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. 25 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. जेएमडीपीएल महिला महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. महेश प्रसाद सिन्हा ने बताया कि इस परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में परीक्षार्थियों की संख्या 289 थी. जिसमें से 278 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. 11 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. द्वितीय पाली में परीक्षार्थियों की संख्या 187 थी.

आज होगी इन विषयों की परीक्षा

प्रतिष्ठा विषय के अंतर्गत शुक्रवार को प्रथम पाली में जंतुविज्ञान, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान एवं ग्रामीण अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा होगी. जबकि द्वितीय पाली में रसायन शास्त्र, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, मैथिली एवं उर्दू विषय की परीक्षा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें