हरलाखी. थाना क्षेत्र के लेरियाही गांव निवासी भवानी देवी ने दहेज प्रताड़ना के आरोप में अपने पति, सास व ससुर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी के अनुसार पीड़ित महिला का आरोप है कि करीब 12 वर्ष पूर्व लखनदेव महतो के पुत्र राजन कुमार महतो के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ शादी हुई थी. शादी में उपहार स्वरूप बाइक, गहने, कपड़े, फर्नीचर सभी सामान दिया गया. शादी के बाद चार पुत्री व एक पुत्र भी हुआ. लेकिन बीते एक वर्ष से पति, सास एवं ससुर दहेज के रूप में मोटी रकम की मांग करने लगे. दहेज नहीं देने पर सभी मिलकर मारपीट करते रहते हैं. इसी बीच पति राजन महतो पड़ोस के गांव की एक दो बच्चे की मां से शादी कर लिया है. जिसका विरोध करने पर बीते मंगलवार की रात करीब दस बजे पति राजन, सास चंद्रकला देवी, ससुर लखनदेव महतो तीनों मिलकर मिट्टी तेल छिड़क कर जान से मारने का प्रयास किया. लेकिन चीखने चिल्लाने पर ग्रामीणों के जुटते देख सभी लोग भाग गये. थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने कहा कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है