12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की हुई बैठक

जनवरी से मार्च 2024 की अवधि के दौरान मंडल में सर्वाधिक हिंदी प्रयोग के लिए इंजीनियरिंग विभाग समस्तीपुर को अंतर्विभागीय राजभाषा कार्यकुशलता शील्ड व सामूहिक पुरस्कार प्रदान किया.

मधुबनी. मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बीते बुधवार को मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई. इसमें जनवरी से मार्च 2024 की अवधि के दौरान मंडल में सर्वाधिक हिंदी प्रयोग के लिए इंजीनियरिंग विभाग समस्तीपुर को अंतर्विभागीय राजभाषा कार्यकुशलता शील्ड व सामूहिक पुरस्कार प्रदान किया. जिसे वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय संजय कुमार ने ग्रहण किया. हिंदी में प्रशंसनीय कार्य करने के लिए यांत्रिक कार्यालय, नरकटियागंज में कार्यरत जूनियर इंजीनियर गोविन्द कुमार व स्टेशन अधीक्षक रामभद्रपुर विनोद कुमार को प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया. मंडल रेल प्रबंधक ने सर्वाधिक हिंदी प्रयोग के लिए राजभाषा शील्ड एवं सामूहिक पुरस्कार प्राप्त करने पर इंजीनियरिंग विभाग समस्तीपुर के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिंदी में प्रशंसनीय कार्य करने के लिए बधाई दी. इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने उपस्थित अधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने विभाग में राजभाषा हिंदी के प्रयोग को बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहें. साथ ही अपने अधीनस्थों को सरकारी कामकाज में अधिक से अधिक हिंदी प्रयोग करने के लिए प्रेरित करते रहें. ताकि समस्तीपुर मंडल में राजभाषा हिंदी का अधिक से अधिक प्रसार हो सके. बैठक के दौरान माह के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी के तौर पर चयनित किए गए टीटीई समस्तीपुर टाईगर दस्ता जयंत कुमार को भी प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर सभी शाखा अधिकारी तथा विभिन्न स्टेशनों के सदस्यों ने भी अपने विभाग एवं स्टेशनों पर किए जा रहे हिंदी में कार्य का विवरण प्रस्तुत किया. राजभाषा अधिकारी प्रकाश कुमार सिंह ने बैठक का संचालन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें