26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक व स्कॉर्पियो में आमने-सामने की टक्कर, दो की मौत

मोटरसाइकिल व स्कॉर्पियो के आमने-सामने की टक्कर में बाइक चालक सहित दो लोगों की मौत हो गयी.

रामगढ़वा (पूचं) . बुधवार की रात में मोटरसाइकिल व स्कॉर्पियो के आमने-सामने की टक्कर में बाइक चालक सहित दो लोगों की मौत हो गयी. यह घटना थानाक्षेत्र अंतर्गत पचौड़ी टोला के पास एनएच 527 डी पर रात करीब साढ़े 10 बजे की है. इस घटना में मृत दोनों व्यक्ति की पहचान रामगढ़वा थाना क्षेत्र के बेलवा पीपरपाती गांव निवासी राम अयोध्या प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र राजू कुमार व राजेश्वर प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार राजू व विकास अपनी बाइक बीआर22बीए-2735 से एनएच होकर रक्सौल से रामगढ़वा की ओर आ रहे थे. जैसे ही वे लोग पचौड़ी टोला के पास पहुंचे कि आगे से आ रही स्कॉर्पियो (बीआर05पीबी-5937) से आमने-सामने की टक्कर हो गयी. ठोकर इतनी जोरदार थी कि एक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. जबकि दूसरे की इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गयी. टकराने के बाद संतुलन खोने से स्कॉर्पियो घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर सड़क के दाहिने तरफ पलट गयी. टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. स्कॉर्पियो थाना क्षेत्र के मौजे गांव निवासी राजेश प्रसाद की बताई जाती है. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को इलाज के लिए पीएचसी ले गयी. गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया. उसने मोतिहारी ले जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतकों के शव सहित बाइक व स्कॉर्पियो को कब्जे में लेकर शव को अन्त्य परीक्षण के लिए मोतिहारी भेज दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजनों सहित ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. थानाध्यक्ष सच्चिदानंद पाण्डेय ने बताया कि बाइक व स्कॉर्पियो को जब्त करते हुए दोनों शव को अन्त्य परीक्षण के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें