तरहसी. मनातू थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी पंचायत के सुदूरवर्ती करमा गांव में राकेश सिंह (17 वर्ष) की वज्रपात से मौत हो गयी. जबकि पांच अन्य घायल हो गये. घटना बुधवार की शाम करीब 7:15 बजे की है. जंगली इलाका होने के कारण घायलों को विलंब से मनातू स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने राकेश सिंह को मृत घोषित कर दिया. अन्य घायलों को एमएमसीएच भेज दिया गया. घायलों में मिट्ठू सिंह, उसकी पत्नी पुनीता कुमारी, गोलू कुमार (18 वर्ष), उर्मिला देवी (35 वर्ष) व एक पांच वर्षीय बच्चा शामिल है. जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम आंधी-पानी के साथ बिजली कड़क रही थी. उस समय उक्त सभी लोग घर के दरवाजे के पास मोबाइल देख रहे थे. उसी दौरान घर से कुछ दूर महुआ के पेड़ पर ठनका गिरा. जिसकी चपेट में सभी लोग आ गये. हीट वेव से वृद्ध की मौत मोहम्मदगंज. प्रखंड के लटपौरी गांव के 68 वर्षीय अर्जुन शर्मा की मौत बुधवार को हीट वेव से हो गयी. अर्जुन शर्मा बकरियों को घर के पास के खेतों में चराने निकले थे. शाम होने के बाद बकरियां घर पहुंच गयीं, लेकिन अर्जुन शर्मा नहीं पहुंचे. परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की, तो वे खेत में मृत मिले. गुरुवार को उनका दाह संस्कार किया गया. मुखिया उमेश राम ने बताया कि जून माह में भी इलाके में हीट वेव से लोग परेशान हैं. प्रखंड के विभिन्न गांवों में अबतक एक दर्जन लोगों की मौत हीट वेव से हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है