भरनो पुलिस ने ढोल-नगाड़ा के साथ अभियुक्त के घर पहुंची
भरनो(गुमला).
छात्रवृत्ति घोटाला के आरोपी भरनो जिला परिषद सदस्य जेंगा उरांव फरार है. भरनो पुलिस ने गुरुवार को ढोल-नगाड़ा के साथ अभियुक्त के घर पर इश्तेहार चिपकाया. इश्तेहार चिपकाने के बाद पुलिस भरनो प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंच प्रखंड कार्यालय की दीवार पर भी आरोपी के खिलाफ इश्तेहार चिपकाया गया है. जेंगा उरांव पर लाखों रुपये छात्रवृत्ति की राशि का घोटाला करने का आरोप है. जेंगा उरांव आदिवासी पब्लिक स्कूल भरनो के संचालक है. इस स्कूल में फर्जी छात्र संख्या दिखा कर जेंगा उरांव ने कल्याण विभाग से छात्रवृत्ति की राशि ली. इसके बाद सभी छात्रवृत्ति की राशि हड़प ली. अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाला की जांच के बाद जिला कल्याण पदाधिकारी गुमला ने भरनो थाना में मामला दर्ज कराया था. इस संबंध में थानेदार अरविंद कुमार ने बताया कि अभियुक्त को 15 जुलाई को न्यायालय में हाजिर होने का आदेश है. 15 जुलाई तक हाजिर नहीं होने पर न्यायालय से आगे की कार्रवाई की जायेगी. मौके पर थानेदार अरविंद कुमार, एसआइ मंटू चौधरी समेत पुलिस कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है