आरा.
आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर बक्सर जिले के कृष्णा ब्रह्म थाना क्षेत्र के डुमरांव गांव स्थित फोरलेन पर अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो दोस्तों को जोरदार टक्कर मार दिया. हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौत हो गयी. इलाज के दौरान आरा शहर के निजी अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. जबकि बाइक पर बैठा उसका दोस्त मामूली रूप से जख्मी हो गया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतक नगर थाना क्षेत्र के बाबू बाजार मोहल्ला निवासी स्व ललितेश्वर प्रसाद सिन्हा का 27 वर्षीय पुत्र सत्यम है एवं वह प्राइवेट जॉब करता था. जबकि जख्मी उसका दोस्त उसी मोहल्ले का निवासी 22 वर्षीय लव कुमार है. इधर मृतक के चाचा शिव शंकर माधव सिन्हा ने बताया कि उसके पिता की तबीयत काफी खराब थी. जिसको लेकर वह एक माह पूर्व अपना जॉब छोड़कर उनकी देखभाल के लिए वापस घर आ गया था. बुधवार को दोपहर बाइक से वह अपने दोस्त लव कुमार के साथ अपने किसी अन्य दोस्त से मिलने के लिए डुमरांव जा रहा था. जाने के क्रम में डुमरांव गांव स्थित फोरलेन पर अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जबकि बाइक पर बैठा उसका दोस्त मामूली रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए डुमरांव निजी अस्पताल से आरा शहर स्थित निजी अस्पताल लगाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजन द्वारा इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. वहीं जख्मी उसके दोस्त लव कुमार का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई में छोटा था. उसकी शादी छह माह पूर्व मसाढ़ गांव में हुई थी. उसके परिवार में मां संगीता श्रीवास्तव, पत्नी शिल्पी सिन्हा एवं एक भाई शानू है. मृतक के पिता की मौत एक माह पूर्व बीमारी के कारण हो गई थी और वह आरा के सिविल कोर्ट में कर्मचारी थे. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की मां संगीता श्रीवास्तव, पत्नी शिल्पी सिन्हा एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है