17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौआकोल में मां व दो बेटियों के संदिग्ध हालात में मिले शव

दोनों अविवाहित बतायी जा रही, मृतका में एक शिक्षिका शामिल

नवादा कार्यालय.

नक्सलग्रस्त कौआकोल थाना क्षेत्र के भलुआही गांव स्थित एक घर के अंदर से तीन महिलाओं के शव पाये गये. तीनों रिश्ते में मां-बेटी हैं. इसमें एक शिक्षिका भी है. जानकारी के अनुसार, भलुआही बाजार में सेवानिवृत्त इंजीनियर स्वर्गीय नियाज अहमद का घर है. इसमें उनकी पत्नी आमना खातून (85 वर्ष) अपनी दो बेटियों शिक्षिका शबाना खान (55 वर्ष) व मंजू खातून (56 वर्ष) के साथ रहती थीं. तीनों की संदिग्ध हालात में मौत हुई है. तीनों के शव घर के अंदर कमरे में पाये गये. मौत कैसे हुई और क्या वजह रही, इस बाबत पुलिस का अधिकारिक पक्ष नहीं मिल रहा है. एसडीपीओ पकरीबरावां महेश चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. हालांकि, पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. फोरेंसिक टीम बुलायी जा रही है. आम लोगों को घर जाने से राेक दिया गया है. इस दौरान एसपी अंब्रीश राहुल भी घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे. उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. जल्द ही सच्चाई सामने आयेगी. देखें पेज 02 भी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें