बखरी. बखरी–अलौली मुख्य पथ के बखरी स्थित करोड़ों रुपए की लागत से बने ढ़ठगर पुल के ज्वाइंट इस तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.जिससे आए दिन दुर्घटना को कोई टाल ही नहीं सकता है.विदित हो कि उक्त पुल से होकर बखरी सहित खगड़िया व समस्तीपुर के दर्जनों गांव के लोगों की आवाजाही होती है.इतना ही नहीं इसके अलावे उक्त रास्ते से होकर लोग प्रखंड- अनुमंडल मुख्यालय आना-जाना प्रत्येक दिन होता है.पुल का जॉइंट इस तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने से छोटे वाहन चालकों से लेकर बड़े वाहन चालकों तक इस परेशानी को झेल रहे हैं.उसमें लगाये गए छड़ और लोहे का पट्टी भी निकल कर करीब एक से दो फीट ऊपर आ गए हैं.कभी-कभी तीन पहिए एवं दोपहिया वाहन अनियंत्रित होते-होते भी बचा है.अगर समय रहते क्षतिग्रस्त जॉइंट का अविलंब मरम्मत नहीं किया गया तो उसका दायरा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जाएगा.जिससे बड़ी दुर्घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है. इधर उक्त रास्ते से होकर चलने वाले वाहन चालक ने बताया कि प्रत्येक दिन स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि की गाड़ी गुजराती रहती है.इसके बावजूद वे लोग नजर से देख कर भी अनदेखा कर रहे हैं.बताया कि पुल का जॉइंट क्षतिग्रस्त हो जाने से लोहे का रॉड करीब एक से दो फीट ऊपर निकल गए हैं,एवं पुल में लगा एंगल भी सभी पॉइंट छोड़ रहे हैं. जिससे वाहनों के टायर अक्सर क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ जान माल की भी खतरा होने की आशंका बनी रहती है.वहीं वाहन चालकों एवं स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से क्षतिग्रस्त जॉइंट की अभिलंव मरम्मत करवाने की मांग किया है,ताकि एक बड़ी दुर्घटना को रोका जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है