बक्सर
जिले में गुरुवार की अहले सुबह हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे. बक्सर में कुल 17.4 एमएम रिकाॅर्ड की गयी. जिले में अचानक हुई बारिश से खेतों में नमी आ गयी है. जिन किसानों ने अभी तक अपने खेतों में धान का बिचडा नहीं डाल पाये हैं, वैसे किसान बिचड़ा डालने की तैयारी में जुट गये हैं. ज्ञात हो कि जिले में अभी तक धान के बिचड़ा के आच्छादन का लक्ष्य पूरा नहीं हो सका है. निर्धारित लक्ष्य के 55 प्रतिशत ही बिचड़े का आच्छादन हो सका है. बिचड़े का आच्छादन कम होने के कारण धान की रोपनी पर भी असर पड़ सकता है. किसानों की किसानी प्रभावित हो सकती है. पानी की कमी के कारण धान की रोपनी शुरू नहीं हो पायी है. धान की रोपनी अभी जिले में शून्य है.
बारिश से 32 डिग्री पर पहुंचा तापमान
: प्रचंड गर्मी से तप रहे बक्सर जिले को गुरुवार की सुबह हुई झमाझम हुई बारिश से काफी राहत मिली है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री पहुंच गया, जबकि बुधवार तक जिले में 45 डिग्री तापमान था. अहले सुबह हुई बारिश से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है. न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी है. अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज होने से लोगों का जन जीवन सामान्य रहा. दोपहर में सन्नाटा रहने वाली सड़कों पर चहलकदमी दिखी. वहीं, बारिश से किसानों को भी काफी फायदा पहुंचा है. बारिश के इंतजार में किसानों के खेतों में सूख रहे बिचड़े को भी लाभ मिला है. खरीफ की बोआई के लिए यह बारिश वरदान साबित होगी.
अब किसान खेतों में धान का बिचड़ा डालने के काम में तेजी से जुट जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है