जमशेदपुर. जेएसए ए डिवीजन लीग में खेलने वाली रियल इंडिया फाउंडेशन स्पोर्टिंग क्लब की टीम ने जेएसए फुटबॉल लीग से अपना वापस ले लिया है. जिस वजह से गुरुवार को आर्मरी मैदान में अर्बन सर्विसेज और रियाल इंडिया के बीच मुकाबला नहीं हो सका और अर्बन सर्विसेज को प्वाइंट दे दिया गया. जेएसए के सहायक सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि रियल इंडिया के पदाधिकारी ने लिखित तौर पर जेएसए को इस बात की सूचना दी है, कि वे जेएसए लीग में नहीं खेलेंगे. वहीं, रियल इंडिया फाउंडेशन स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष नूर ने बताया कि आर्थिक कठिनाइयों की वजह से उन्होंने लीग से अपनी टीम का नाम वापस लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है