14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोवामुंडी : रिश्तेदार के घर आये युवक की डंडे व पत्थर से कूचकर हत्या

कादाजामदा के पिचुआ बुरुसाई का रहने वाला था ग्वाला पूर्ति. रिश्तेदारों के बीच काफी दिनों से जमीन का विवाद चल रहा था.

प्रतिनिधि, नोवामुंडी नोवामुंडी के कुटिंगता हवाइपट्टी के पास से बुधवार देर रात पुलिस ने युवक का शव बरामद किया था. पुलिस ने गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया. नोवामुंडी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटनास्थल से पुलिस ने डंडा और मृतक के चप्पल को बरामद किया है. पुलिस से जानकारी के अनुसार मृतक ग्वाला पूर्ति कादाजामदा के पिचुआ बुरुसाई का रहने वाला था. मृतक के पुत्र सिराम पूर्ति ने बताया कि पिता ग्वाला पूर्ति अपने रिश्तेदार के घर आयोजित खान-पान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए डांगुवासपोसी के बोबोंगा दिगिया टोला गये थे. उनके साथ गांव के और लोग भी गये थे. रिश्तेदारों ने उन्हें उपहार के रूप में धोती भी भेंट किया था. ग्वाला पूर्ति ने धोती को अपने कमर में बांध रखा था. परिजनों ने आशंका जतायी है कि ग्वाला पूर्ति की हत्या कर शव को किसी गाड़ी से हवाई पट्टी के पास लाकर फेंक दिया गया है. मृतक के चेहरे पर डंडे से पिटाई के निशान थे. चेहरे को बुरी तरह कूच दिया गया था. ग्रामीणों ने आशंका जताते हुए बताया कि उसके रिश्तेदारों के बीच काफी दिनों से जमीन का विवाद चल रहा था. हो सकता है इसी को लेकर हत्या की गयी होगी. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें