गोराडीह के तत्कालीन अंचल अधिकारी नवीन भूषण के खिलाफ विभागीय कार्यवाही संचालित होगी. यह निर्णय राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने लिया है. इस संबंध में विभाग के संयुक्त सचिव अनिल कुमार पांडेय ने डीएम को पत्र भेजा है. नवीन भूषण पर आरोप है कि एक ही परिवार के पति-पत्नी व पुत्र को सूखाड़ ग्रस्त राशि का निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिए 18 ऐसे परिवारों को लाभ दिया. इससे सरकारी राशि का दुरुपयोग हुआ. इस संबंध में लोक शिकायत निवारण कार्यालय में दर्ज मामले में गुमराह करने के लिए गलत रिपाेर्ट दी. इन आरोपों को लेकर डीएम ने आरोप पत्र गठित कर विभाग को उपलब्ध कराया था. इस पर विभाग ने आरोपों की विस्तृत जांच करने का निर्णय लिया. डीएम द्वारा आरोप पत्र भेजने के बाद विभाग की ओर से नवीन भूषण को स्पष्टीकरण सौंपने का निर्देश दिया था. इस पर श्री भूषण द्वारा अपना स्पष्टीकरण विभाग में समर्पित किया गया. आरोप पत्र में प्रतिवेदित आरोपों व आरोपी से प्राप्त स्पष्टीकरण की समीक्षा के बाद अनुशासनिक प्राधिकार द्वारा बिहार पेंशन नियमावली के प्रावधानों के तहत विस्तृत जांच किये जाने का निर्णय लिया गया. विभागीय कार्यवाही के संचालन की जिम्मेदारी अपर समाहर्ता को सौंपी गयी है. संचालन पदाधिकारी के समक्ष अंचल अधिकारी अपना पक्ष रखेंगे. गोराडीह के वर्तमान सीओ को विभागीय जांच का प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी नियुक्त किया गया है, जो संचालन पदाधिकारी को जांच के दौरान कागजात उपलब्ध करायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है