24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना में मरे सभी 10 लोगों की हुई पहचान

पीड़ितों में बांटी गयी अनुग्रह राशि

कटिहार. कटिहार रेल मंडल के रंगापानी रेलवे स्टेशन के समीप खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन व मालगाड़ी ट्रेन की टक्कर में दो रेल कर्मी सहित 10 लोगों की मौत हो गयी. जबकि इस घटना में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. 33 लोग सामान्य रूप से घायल हैं. बताते चले कि 17 जून को कटिहार रेल मंडल के रंगपानी रेलवे स्टेशन के समीप खराब सिग्नल की वजह से खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को पीछे से मालगाड़ी ने सीधी टक्कर मार दी थी. जिसमें कई यात्रियों के हताहत होने की सूचना प्राप्त हई थी. घटना की जानकारी मिलते ही रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल एवं अस्पताल में इलाजरत मरीज से मिले थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि इस प्रकरण में जो भी दोषी होगा. उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिए थे. जिसे लेकर जांच टीम का भी गठन किया गया. आखिर इस घटना में दोषी कौन है. फिलहाल रेल अधिकारी मामले की जांच में जुट गये हैं.

इस घटना में 10 लोगों की हुई थी मौत

खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस को खराब सिगनलिंग को लेकर पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मार दिया था. इसमें मालगाड़ी के लोको पायलट अनिल कुमार बख्तियारपुर बिहार के निवासी हैं. जबकि कंचनजंगा के गार्ड आशीष डे कि इस दुर्घटना में मौत हो गयी. इसके अलावा अर्जुन राम, विजय कुमार राम, स्नेहा मंडल, कोलेब सुबा, विश्वप्रताप मिश्रा, ब्यूटी बेगम, शंकर मोहन दास एवं सुबोजी माली शामिल थे. सभी मृतकों को रेलवे की ओर से 10 लख रुपए मुआवजा की राशि दिया गया.

गंभीर रूप से घायल रेल यात्रियों को मिले ढाई लाख रुपये

इस ट्रेन दुर्घटना में गंभीर रूप से 10 रेलयात्री घायल है. जिसमें मनोज कुमार दास, सुशील मंडल, श्रीकांत पात्रा, शौनक साहा, पवन रविदास, अनीता झा, निताई पॉल, खोकण सेन, संजीव बेग, शांतनु भुनिया शामिल हैं. रेलवे ने गंभीर रूप से घायल रेल यात्रियों व उनके परिजन को प्रति व्यक्ति ढाई लाख रुपया मुआवजा राशि दिया.

सामान्य रूप से घायल 33 रेल यात्रियों को मिला 50 हजार मुआवजा राशि

इस दुर्घटना में 33 रेलयात्री सामान्य रूप से घायल थे. जिसे 50 हजार रुपये मुआवजा राशि प्रति रेल यात्री को रेल प्रशासन ने दिया. घायलों में प्रथा सारथी मंडल, छवि मंडल, तन्मय घोष, शिव मंडल, पुतुल मंडल, विश्वनाथ शर्मा, अनुप दास, इंद्रजीत मंडल, राजकुमार बटाग्याल, हसन शेख, रीपा घोष सहित 33 रेल यात्री शामिल थे. रेल प्रशासन ने लोको पायलट मृतक अनिल कुमार की पत्नी व बच्चे को 25000 की अनुग्रह चेक भुगतान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें