21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

229 ग्राम पंचायत में खरीफ किसान चौपाल आज से

15 जुलाई तक ग्यारह से तीन बजे तक विभिन्न योजनाओं से कराया जायेगा किसानों को अवगत

कटिहार. खरीफ किसान चौपाल कार्यक्रम 2024 के आयोजन को लेकर कृषि विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. 16 प्रखंडों के 229 ग्राम पंचायतों में 21 जून से 15 जुलाई तक खरीफ किसान चौपाल लगाया जायेगा. इसके लिए सभी ग्राम पंचायतों का चयन कर लिया गया है. जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा सुधीर कुमार व उपपरियोजना निदेशक आत्मा के शशिकांत झा ने संयुक्त रूप से बताया कि खरीफ किसान चौपाल कार्यक्रम 2024 में कृषि विभाग द्वारा संचालित होने वाली विभिन्न योजनाओें के संबंध में किसानों को जानकारी दिया जायेगा. ताकि किसान अधिक से अधिक लाभ उठा सकें. प्रत्येक प्रखंड में प्रतिदिन दो किसान चौपाल लगाया जायेगा. किसान चौपाल का आयोजन स्थल दो ग्राम पंचायतों में होना है. जिस गांव में कृषि विभाग अंतर्गत योजनाओं में विभिन्न फसलों, फल, फूल, सब्जी आदि से संबंधित कलस्टर में किये जा रहे गांव को प्राथमिकता देते हुए किसान चौपाल का आयोजन किया जायेगा. प्रत्येक किसान चौपाल का आयोजन चार घंटे का होगा. जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, सभी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सभी कृषि समन्वयक, सभी सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं सभी किसान किसान को आदेश दिया गया है कि पंचायतों में संबंधित जानकारी किसानों को दें. साथ ही किसान चौपाल के आयोजन के दौरान एंड्रायड अप्लीकेशन बेसड जीयोटेग फोटो सिस्टम से आयोजित कार्यक्रम की फोटो अपलोड करना है. इसकी जिम्मेवारी संबंधित पंचायत के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं कृषि समन्वयक की होगी. उन्होंने बताया कि किसान चौपाल के आयोजन की समाप्ति के बाद निर्धारित प्रपत्र में फलाफल संबंधी समेकित प्रतिवेदन फोटो सहित ई मेल, ऐप, गूगल डॉक्स के माध्यम से बामेती को उपलब्ध कराया जायेगा. किसान चौपाल कार्यक्रम को और प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से युझाव प्राप्त करने के लिए एक फीडबैक फॉर्म तैयार किया गया है. कार्यक्रम समाप्ति के बाद उक्त फीडबैक फॉर्म की मूल प्रति जिले के योजनाओं, कार्यक्रमों में इसे सम्मिलित किया जा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें