17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की गला दबाकर कर दी हत्या

बाजा गांव में एक पति पिंटू यादव ने घरेलू विवाद में अपनी पत्नी रानी देवी उर्फ छमिया (27) की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद हत्यारा पति व ससुराल पक्ष के अन्य लोग फरार हो गये.

अमरपुर.थाना क्षेत्र के बाजा गांव में एक पति पिंटू यादव ने घरेलू विवाद में अपनी पत्नी रानी देवी उर्फ छमिया (27) की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद हत्यारा पति व ससुराल पक्ष के अन्य लोग फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर उमड़ गयी. ग्रामीणों ने बताया कि किसी ग्रामीण के खेतों में मृतका की बकरी चली गयी थी, जिसको लेकर ग्रामीण महिलाएं मृतका के घर शिकायत करने पहुंची थी. जहां देखा कि रानी देवी अपने घर में मृत पड़ी हुई है तथा घर के अन्य सदस्य फरार है. घटना की सूचना ग्रामीणों ने मृतका के मायके सहित थाना को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, दारोगा राहुल कुमार महिला पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गयी. मृतका के मायके मिर्जापुर चंगेरी से भी उनके परिजन बाजा गांव पहुंच गये. मृतका के पिता शंकर यादव ने बताया कि छह माह पूर्व उनकी पुत्री का पति से कुछ बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसको लेकर उनकी पुत्री ने महिला थाना बांका में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी, आवेदन पर संज्ञान लेते हुए महिला थाना के द्वारा दोनों पति-पत्नी को थाना पर बुलाकर समझाते हुए आपस में सुलह भी करा दिया था. संतान नहीं होने को लेकर पति-पत्नी में होता था विवाद

बताया जाता है कि 8 वर्ष पूर्व उनकी पुत्री की शादी बाजा गांव निवासी पिंटु यादव के साथ हुई थी. शादी के बाद उनकी पुत्री को कोई संतान नहीं होने की वजह से आये दिन पति-पत्नी के बीच विवाद होते रहता था. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे पंचायत के मुखिया दिवाकर झा ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पति-पत्नी के बीच आपसी मतभेद होना आम बात है. लेकिन मतभेद के बाद ऐसी कुकृत्य घटना को अंजाम देने की जितनी भी निंदा की जाय वह कम है.

मृतका के पिता के फर्द बयान पर पति पिंटु यादव, भैसुर सिंधु यादव, सास निर्मला देवी पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटनाक्रम की हर पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है. हत्यारोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. फिलहाल शव का पंचनामा कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है.

पंकज कुमार झा, थानाध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें