27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशेड़ी व्यक्ति परिवार को कर देता है बर्बाद

नशे से दूर रहने को लेकर निकाली जागरूकता रैली

नशे से दूर रहने को लेकर निकाली जागरूकता रैली अररिया. एसएसबी अररिया द्वारा जिला मुख्यालय व सीमावर्ती क्षेत्रों में नशीली दवाओं के दुरुपयोग व अवैध तस्करी के खिलाफ लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर 52वीं वाहिनी के कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने बताया कि एसएसबी मुख्यालय, नयी दिल्ली के तत्वाधान में उनके निर्देशन व द्वितीय कमान अधिकारी अनिल कुमार पठानिया की अगुवाई में 12 जून 2024 से तक नशीली दवाओं के दुरुपयोग व अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में नशा मुक्त भारत पखवाड़ा का आयोजन अररिया जिले में किया जा रहा है. जो 26 जून 2024 तक जारी रहेगा. इस दौरान नशे के खिलाफ इ-प्रतिज्ञा, जागरूकता अभियान, सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता अभियान, शिक्षण संस्थानों व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में कार्यशाला जैसे कार्यक्रम शामिल हैं. इसी क्रम में स्थानीय लोगों को नशे से दूर रहने के लिए व प्रेरित करने के लिए वाहिनी मुख्यालय से चांदनी चौक तक पैदल रैली निकाली गयी. इसके बाद विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें नशा मुक्त केंद्र अररिया से आये मनोवैज्ञानिक शुभम कुमार के द्वारा जवानों को इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. इस दौरान स्थानीय लोगों को नशीली दवाओं के दुरूपयोग के खिलाफ व नशे से होने वाले दुष्प्रभावओं से रोकथाम के बारे में जानकारी दी गयी. कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि नशा इन दिनों युवाओं को अपने गिरफ्त में तेजी से ले रहा हैं. जिसमें चरस, अफीम, स्मैक, प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप व नशे की गोलियां युवाओं का जीवन खतरे में डाल रही है. युवा वर्ग पीढ़ी में नशे की लत तेजी से बढ़ रही है. अधिकतर लोगों को ऐसा लगता है कि नशे की लत से सिर्फ हमारे ही शरीर को नुकसान पहुंचता है. लेकिन चिकित्सक रिपोर्ट यह दावा करती है कि जिन लोगों को अधिक शराब या अधिक सिगरेट पीने की आदत रहती है या जो लोग ड्रग्स लेते हैं. उनके मानसिक स्वास्थ्य पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है. जिससे कि धीरे-धीरे इंसान अपने परिजनों से भी दूरी बनाने लगता है व उनका पूरा परिवार इन सब में फंस के रह जाता है. जिससे निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है. यदि देखा जाये तो नशे कि लत में पड़ा इंसान अकेले अपना ही नहीं बल्कि अपने साथ-साथ अपने पूरे परिवार की जिंदगी को खराब कर देता है. बताया कि इस रैली व कार्यशाला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित कर सके. जिसके लिए एसएसबी समय-समय पर अररिया व अररिया के सीमावर्ती इलाकों में लगातार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे हैं. मौके पर उप कमांडेंट पीएन सिंह, उदय कुमार, सागर प्रदीप जोशी के साथ अन्य 50 जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें