30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सखी वार्ता में महिलाओं को दी महिला उत्पीडन व कानूनी जानकारी

वन स्टॉप सेंटर के द्वारा गुरुवार को जोगडीहा पंचायत अंतर्गत क्रांति जीविका महिला ग्राम संगठन में सखी वार्ता आयोजित हुई. जिसमें महिलाओं के साथ मारपीट, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न एवं अन्य घटनाओं के बारे में चर्चा करते हुए न्याय दिलाने की बात कही गयी.

बांका. वन स्टॉप सेंटर के द्वारा गुरुवार को जोगडीहा पंचायत अंतर्गत क्रांति जीविका महिला ग्राम संगठन में सखी वार्ता आयोजित हुई. जिसमें महिलाओं के साथ मारपीट, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न एवं अन्य घटनाओं के बारे में चर्चा करते हुए न्याय दिलाने की बात कही गयी. मौके पर परामर्शी के द्वारा महिला हेल्पलाइन में उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, बाल विवाह, कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न आदि मामलों के बारे में दी जाने वाली सुविधाओं मनोसामाजिक परामर्श, चिकित्सीय सहायता, कानूनी सहायता व परामर्श, एफआईआर में सहयोग की जानकारी दी गयी. वहीं प्रथम संस्था के जिला समन्वयक ने बताया की बच्चें राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी है. पढ़ने की उम्र में बच्चों से काम न लिया जाये. मौके पर मास्टर बूक कीपर अक्षय कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य संसाधन सेवी शालू कुमारी, अध्यक्ष रंजू देवी, सचिव संगीता देवी, कोषाध्यक्ष चंपा देवी मौजूद थे.

प्रशिक्षण में संस्थागत प्रसव पर दिया बल

फुल्लीडुमर. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में गुरुवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में आशा कार्यकर्ताओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में संस्थागत प्रसव पर जोर दिया गया. कहा कि सुरक्षित प्रसव के लिए महिलाओं को अस्पताल लाने में आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की मुख्य भूमिका है. हर वार्ड में आशा हैं, जो प्रसूति महिलाओं को अस्पताल तक लाती हैं. संस्थागत प्रसव के बाद अस्पताल से बच्चे को जन्म प्रमाण पत्र भी निर्गत किया जा रहा है. मातृ शिशु मृत्यु दर में आयी है. इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डब्लूएचओ के योगेंद्र पंडित आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें