14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर हाल में कदाचारमुक्त होगी डिप्लोमा सर्टिफिकेट परीक्षा : डीडीसी

दोनों दिन परीक्षा प्रथम पाली में 11:00 बजे पूर्वाह्न से 1:15 बजे अपराह्न तक होगी.

मोतिहारी. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्ष, पटना द्वारा शनिवार व रविवार को आयोजित डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा हर हाल में कदाचारमुक्त वातावरण में लेने का निर्देश उपविकास आयुक्त समीर सौरभ ने दिया है. परीक्षा को ले गुरुवार को समाहरणालय स्थित डॉ. राधाकृष्णन भवन के सभागार में आयोजित केन्द्राधीक्षकों, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए परीक्षा के मानकों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया. बताया कि परीक्षा को ले जिले में कुल-13 केन्द्र बनाये गये हैं, जहां करीब नौ हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. दोनों दिन परीक्षा प्रथम पाली में 11:00 बजे पूर्वाह्न से 1:15 बजे अपराह्न तक होगी. पहले दिन 3050 व दूसरे दिन यानी 23 जून को 5900 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे. परीक्षा केंदों पर परीक्षार्थियों को सुबह 8:00 बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति रहेगी. परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट पहले अर्थात 10:45 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. केन्द्रों पर धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू परीक्षा केन्द्रों पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए सदर एसडीओ परीक्षा अवधि के दौरान परीक्षा केन्द्रों की 200 मीटर की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू करने का निर्देश दिया गया है. डीडीसी ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, वरीय दंडाधिकारी/केंद्र प्रेक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अतिरिक्त गश्ती दल दण्डाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है जो विधि व्यवस्था सहित शहरी क्षेत्र में फोटो स्टेट की दुकानों पर विशेष नजर रखेंगे तथा परीक्षा केन्द्र के निकट के फोटो स्टेट की दुकानों को बंद करा देगें. कहा कि सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी 7:00 बजे पूर्वान्ह तक अपनी प्रतिनियुक्ति स्थान ग्रहण कर लेंगे. हाफ शर्ट व चप्पल पहनकर जायेंगे परीक्षार्थी कोई भी परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा मोबाईल, ब्लूटूथ, पेजर,आदि लेकर नहीं जायेगा. परीक्षार्थी फुल शर्ट एवं जूता पहनकर केंद्र में प्रवेश नहीं करेंगे. हाफ शर्ट और चप्पल पहन कर परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पर जाएंगे. दण्डाधिकारी, वीक्षक के पास मोबाईल फोन नहीं रहेगा. उड़नदस्ता दल के पदाधिकारी भी मोबाइल लेकर परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश नहीं करेंगे. इस अवसर पर अपर समाहर्ता पीजीआरओ, जिला शिक्षा पदाधिकारी के अलावा वरीय अधिकारी, दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें