पूसा. डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के विद्यापति सभागार में वैज्ञानिक शोध पत्र के लेखन एवं उद्धरण विषय पर आधारित एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसकी शुरुआत आगत अतिथि व कुलसचिव ने दीप जलाकर किया. कार्यक्रम में उपस्थित विवि के कुलसचिव डॉ. मृत्युंजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वविद्यालय कुलपति डॉ. पीएस पांडेय की अगुवाई में तेजी से प्रगति कर रहा है. वहीं पिछले डेढ़ वर्ष में विवि को ग्यारह पेटेंट मिला है. जो इसका एक उदाहरण है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में अनुसंधान किसान की समस्याओं को ध्यान में रख कर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों को कई बार शोध पत्र लेखन व प्रकाशन में समस्या होती है इसी को ध्यान में रखते हुए कुलपति के निर्देश पर इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है. विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद पूर्व मुख्य संपादक डॉ. अरूणा टी कुमार ने कहा कि शोध पत्र लेखन एक वैज्ञानिक प्रक्रिया है. उन्होंने शोध पत्र लेखन के बारे में विस्तार से जानकारी दी. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद बैंगलुरू के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. श्रीधर गुटम ने वैज्ञानिकों को साइटेशन बढ़ाने के लिए विभिन्न तकनीकी व इलेक्ट्रॉनिक सुझाव दिये. आनलाइन माध्यम से जुड़े चेन्नई कृषि विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ जी रथीनाशबापथे ने कहा कि शोध पत्र का एक खास फार्मेट होता है जिसका हम सबको ध्यान रखना चाहिए. निदेशक शोध डॉ. एके सिंह ने विश्वविद्यालय में चल रहे विभिन्न अनुसंधान परियोजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और कहा इन सभी अनुसंधान परियोजनाओं के परिणामों को अच्छे शोध पत्रिका में प्रकाशित किये जाने की जरूरत है. निदेशक शिक्षा डॉ. उमाकांत बेहरा ने शोध और शिक्षा के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि इस कार्यशाला से न सिर्फ अनुसंधान को गति मिलेगी बल्कि शिक्षा के गुणवत्ता में भी सुधार होगा. उन्होंने कहा कि शिक्षा और शोध एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. विश्वविद्यालय पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ. राकेश मणि शर्मा ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. वहीं कार्यशाला के से जुड़े विषय से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा जिससे शिक्षक, छात्र व वैज्ञानिकों का क्षमता वर्धन होता रहेगा. कार्यक्रम संचालन डॉ मीनाक्षी द्विवेदी ने किया. कार्यक्रम के दौरान बेसिक साइंस अधिष्ठाता डॉ. अमरेश चंद्रा, स्नातकोत्तर कृषि महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ. मयंक राय, अधिष्ठाता डॉ. अंवरीश कुमार, डॉ. उषा सिंह,निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. एम एस कुंडू, डॉ. मुकेश कुमार, सूचना पदाधिकारी डॉ. कुमार राज्यवर्धन, पुस्तकालय सहायक मनीष कुमार सहित वैज्ञानिक शिक्षक उपस्थित थे. संबोधित करते कुलसचिव फोटो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है