24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर प्रखंड में जिप की जमीन पर बनेगा एक-एक बस स्टैंड

अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने जिला परिषद सभागार में जिप सदस्यों के साथ बैठक की.

दरभंगा. पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने जिला परिषद सभागार में जिप सदस्यों के साथ बैठक की. इसमें पंचायत सरकार भवन, 15वीं वित्त आयोग की राशि की खर्च की स्थिति, 14वें वित्त आयोग की अवशेष राशि, लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र की अद्यतन स्थिति, एसी-डीसी विपत्र की अद्यतन स्थिति, इ-पंचायत ऑडिट पोर्टल पर अपलोड डाटा आदि की समीक्षा की. उन्होंने जिला परिषद की सभी योजनाओं का यथाशीघ्र प्राक्कलन बनाने को कहा. डीएम को माह में एक बार सभी योजनाओं की समीक्षा करने को कहा. जिप सदस्यों ने बताया कि जिला परिषद के पास लगभग 1600 एकड़ जमीन है. अपर मुख्य सचिव ने जिले एवं हर प्रखंड में एक-एक बस स्टैंड बनाने को कहा. इसके लिए जिला परिषद की जमीन चिह्नित करते हुए 15 दिनों में प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. साथ ही जिला परिषद के जमीन में विवाह भवन सह होटल बनाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया. डीएम राजीव रौशन ने अपर मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में एक सप्ताह के अंदर उप विकास आयुक्त को प्रस्ताव उपस्थापित करने का निर्देश दिया. बताया गया कि जिला परिषद में खाली पदों को संविदा के आधार पर भरा जायेगा. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष सीता देवी और धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष ललिता झा ने की. बैठक में उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, उप निदेशक जन संपर्क सत्येंद्र प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रशांत कुमार एवं जिला परिषद के सदस्य आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें