12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरपुर बाजार में शराबी युवक ने खुद को गोली मार की आत्महत्या

नगर थाना क्षेत्र के हरपुर बाजार में एक युवक ने शराब के नशे में अवैध पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मौत के बाद युवक के परिजनों ने उसके पांच दोस्तों पर हत्या करने की साजिश रची और पुलिस को इसकी सूचना दी.

गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के हरपुर बाजार में एक युवक ने शराब के नशे में अवैध पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मौत के बाद युवक के परिजनों ने उसके पांच दोस्तों पर हत्या करने की साजिश रचने का आरोप लगा पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू की और 24 घंटे के अंदर जांच कर गोलीकांड की गुत्थी सुलझाते हुए खुलासा कर दिया. मृत युवक की पहचान हरपुर गांव निवासी मनीष कुमार सहनी के रूप में हुई, जो अमरजीत सहनी का 26 वर्षीय पुत्र था. घटना बुधवार की रात की है. बताया जाता है कि बुधवार को मनीष कुमार सहनी के परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सोये हुए थे. तभी शराब के नशे में मनीष पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा. परिवार के सदस्यों ने समझाने की कोशिश की, तो विवाद कर लिया. देखते ही देखते उसने कमर से पिस्टल निकाली और खुद को गोली मार ली. गोली लगने की जानकारी जब परिजनों को हुई, तब उसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में जाने के दौरान उसकी रास्ते में ही मौत हो गयी. युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि मनीष की शादी पिछले साल ही हुई थी. घटना की सूचना मिलने के बाद हरपुर बाजार में पहुंचकर पुलिस ने जांच की. पुलिस को जांच के दौरान घटनास्थल पर हत्या के पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिले. वहीं, पुलिस ने स्थिति को सामान्य बताते हुए टेक्निकल सेल और मानवीय सूचना के आधार पर जांच शुरू कर दी. वहीं, एसपी स्वर्ण प्रभात की ओर से केस की मॉनीटरिंग शुरू कर दी गयी. एसपी के निर्देश पर पुलिस ने विभिन्न बिंदुओं पर जांच की, जिसके बाद गोलीकांड का खुलासा हो गया. युवक की गोली लगने से मौत होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी. पुलिस की जांच में कई तथ्य खुलकर सामने आये हैं. रात में युवक को गोली लगी, लेकिन पुलिस को तीसरे व्यक्ति ने सुबह में सूचना दी. परिजनों की ओर से रात में और सुबह तक पुलिस को घटना के बारे में जानकारी नहीं दी गयी. पुलिस ने भी गोलीकांड को संदिग्ध मानकर जांच शुरू की और शव का पोस्टमार्टम कराने से पहले सीटी स्कैन कराया. पुलिस के अनुसार गुरुवार की सुबह में शव को जब सदर अस्पताल में लाया गया तब युवक के चेहरे पर जख्म के निशान मिले. ऐसा लगा कि युवक को किसी धारदार हथियार से मारा गया है, लेकिन परिजन हत्या का आरोप लगा रहे थे, इसलिए पुलिस ने तत्काल सीटी स्कैन करवा दिया. सीटी स्कैन में युवक को गोली लगने की पुष्टि हुई. नाक के पास लगी गोली सिर से होकर निकली थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं हत्या के बाद जांच के दौरान मृतक के भाई राहुल ने पहले पांच लोगों द्वारा इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगया गया, लेकिन पुलिस ने घटनास्थल पर जांच शुरू की और एक-एक लोग से पूछताछ की, तो हकीकत सामने आया. गुरुवार की शाम में मृतक के भाई राहुल ने पुलिस को बताया कि मनीष ने अपनी मां के सामने खुद को गोली मार ली. घटना के वक्त उसकी मां ने देखा था. वहीं इस मामले में नगर थाना इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि गोली लगने से युवक की मौत हुई है. पुलिस हर स्तर पर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें