13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांगजनों की जांच कर तीन दिनों के अंदर प्रमाण पत्र निर्गत करना करें सुनिश्चित : डीसी

जिला के शहरी व प्रखंड स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगेगा दिव्यांगता शिविर

बोकारो. उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर जिला के शहरी व प्रखंड स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में दिव्यांगता शिविर का आयोजन 21 जून से होगा. डीसी ने सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार को निर्देश दिया है कि शिविर में सभी चिकित्सा विशेषज्ञों की प्रतिनियुक्ति हो. साथ ही निर्धारित तिथिवार व स्थानों पर दिव्यांगजनों की जांच कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र तीन दिनों के अंदर निर्गत हो. उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, कर्मियों व चिकित्सकों को निर्देश दिया कि शिविर में निश्चित रूप से निर्धारित समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे. शिविर के लिए विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उक्त क्षेत्र के योग्य लाभुक को शत-प्रतिशत पेंशन स्वीकृति (मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना, स्वामी विवेकानंद नि:शक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना व एड्स पीड़ित व्यक्ति को सहायतार्थ पेंशन) व स्वीकृत पेंशनधारी के त्रुटि निराकरण किया जायेगा. शिविर सुबह 10:30 बजे से शाम चार बजे तक प्राप्त आवेदन का निष्पादन ससमय किया जायेगा. लाभुक को आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, फोटोग्राफ, बैंक खाता, दिव्यांगता प्रमाण पत्र व आवासीय प्रमाण पत्र लेकर आना है. विशेषज्ञ चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति हड्डी रोग विशेषज्ञ : डॉ रामप्रवेश सिंह ईएनटी रोग विशेषज्ञ : डॉ सुनील कुमार मनोरोग विशेषज्ञ : डॉ प्रशांत कुमार नेत्र रोग विशेषज्ञ : डॉ पिंकी पॉल ऑडियोलॉजिस्ट : सुमित कुमार तिथिवार दिव्यांगता शिविर का आयोजन व निर्धारित स्थान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया : 21 जून, दिन शुक्रवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चास : 22 जून, शनिवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावाडीह : 24 जून, सोमवार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बालीडीह : 25 जून, मंगलवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमार : 26 जून, बुधवार चास नगर निगम चास : 28 जून, शुक्रवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनकियारी : 29 जून, शनिवार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंड्राजोरा : 01 जुलाई, सोमवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरमो : 02 जुलाई, मंगलवार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चीरा चास : 03 जुलाई, बुधवार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चतरोचट्टी, गोमिया : 06 जुलाई, शनिवार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टुपरा : 08 जुलाई, सोमवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरीडीह : 09 जुलाई, मंगलवार शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सेक्टर 06 :10 जुलाई, बुधवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार : 12 जुलाई, शुक्रवार बोकारो सदर अस्पताल : 13 जुलाई, शनिवार प्रखंड परिसर चंद्रपुरा : 15 जुलाई, सोमवार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें