29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्थापितों ने दूसरे दिन रिजेक्ट सेल के ट्रकों को रोका

सीसीएल कथारा एरिया अंतर्गत कथारा वाशरी के रिजेक्ट व स्लरी रोड सेल में भागीदारी की मांग को लेकर ग्रामीण विस्थापितों ने गुरुवार को दूसरे दिन सुरक्षा गेट के समक्ष सेल के ट्रकों को रोक कर रोड जाम रखा.

कथारा. सीसीएल कथारा एरिया अंतर्गत कथारा वाशरी के रिजेक्ट व स्लरी रोड सेल में भागीदारी की मांग को लेकर ग्रामीण विस्थापितों ने गुरुवार को दूसरे दिन सुरक्षा गेट के समक्ष सेल के ट्रकों को रोक कर रोड जाम रखा. इससे ट्रकों की लंबी लाइन लग गयी. सूचना पाकर कथारा ओपी पुलिस पहुंची और आंदोलनकारियों से वार्ता की, लेकिन आंदोलनकारी अपनी मांगों पर डटे रहे. आंदोलन का नेतृत्व कर रही महिला मोर्चा अध्यक्ष कांति सिंह, हस्त लदनी कोयला मजदूर संघ सचिव राजेश रजवार, विस्थापित मोर्चा के जितेंद्र यादव ने कहा कि गांव के लोगों को रोड सेल में भागीदारी मिलनी चाहिए. ग्रामीण इससे वंचित हैं. कई बार आंदोलन के बाद भी ग्रामीणों को उनका हक नहीं मिला. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि रोड सेल में हक नहीं मिला, तो चक्का जाम जारी रहेगा. आंदोलन में विकास यादव, सुरेंद्र यादव, महेंद्र तुरी, नागेश्वर यादव, लाल यादव, मणिलाल सिंह, नरेश यादव, प्रकाश रविदास, अनवर अंसारी, फरीद अंसारी, मिथलेश रजवार, जगदीश गिरि, रघु गिरि, कारू साव, कौशल्या देवी, लक्ष्मी देवी, विलिया देवी, निर्मला देवी, तारा देवी, लखी देवी, बेबी देवी, वितनी देवी, विमला देवी, खिरिया देवी, बिंदली देवी सहित दर्जनों शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें