-25 से 31 जून तक चलेगा कैंप, आर्थिक सहायता की खिलाड़ी ने लगायी गुहार
प्रतिनिधि, तांतनगरतांतनगर प्रखंड के सुरलू के कराटेकार जय प्रकाश बिरुली हैं. उन्होंने नेशनल व इंटरनेशनल खेलों में कई मेडल जीते हैं. मेडल जीतने के बावजूद सरकार की ओर से उन्हें कोई आर्थिक सहयोग नहीं मिल रहा है. इससे उनके 25 से 31 जून तक नार्वे आसलो शहर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय तरकीयन सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कैंप में भाग लेने पर संशय मंडरा रहा है. आर्थिक सहयोग नहीं मिलने से जय प्रकाश नार्वे देश नहीं जा पायेंगे. मालूम हो कि गोल्ड मेडलिस्ट कराटेकार जय प्रकाश बिरुली को नार्वे के ट्रेनिंग कैंप का चयन लेटर भी मिल चुका है. जहां वे ट्रेनिंग कैंप में कराटे की बारीकियां सीखेंगे.परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं
मालूम हो कि जय प्रकाश के पिताजी के गुजरने के बाद उनकी मां नागेश्री बिरुली ने लालन-पालन कर बढ़ा किया. वे किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं. जय प्रकाश नेशनल या इंटर नेशनल हर गेम की विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए आगे बढ़े हैं और मेडल में पंच मरने से नहीं चुके हैं.बचपन में फिल्म देख कर एक्शन करते थे
जय प्रकाश को कराटे में रुचि नहीं थी. वे बचपन में फिल्म देख कर एक्शन करते थे और सेल्फ डिफेंस के लिए रुचि रखते थे. तो उन्होंने चाईबासा के कराटे एसोसिएशन दाखिला लिया. धीरे-धीरे कराटे में रुचि बढ़ी. वहीं उनके कोच मोहन कुमार कोन्डांगकेल ने उनकी प्रतिभा पहचानी और तराश कर आगे बढ़ाया.जय प्रकाश ने कब-कब जीते मेडल
– 2017 नैनीताल उत्तराखंड में 17 वें नेशनल कराटे चैंपियनशिप गेम के कुमुते में ब्रोंज मेडल-2017 झारखंड के 5वें कोडरमा में नेशनल ओपन कराटे चैंपियनशिप के कुमुते में ब्रोंज मेडल- 2017 जम्मू-कश्मीर में मामूरूमिवा कप के कुमुते में ब्रोंज मेडल-2017 उत्तर प्रदेश के वाराणसी में तीसरे नेशनल कराटे चैंपियनशिप गेम के खाता में सिल्वर मेडल व कुमुते में ब्रोंज मेडल-2017 नेपाल के सुरांगा जापा में इंटर नेशनल टीएस राय कप गेम के खाता में गोल्ड मेडल व कुमुते में सिल्वर मेडल- 2018 कोलकाता, पश्चिम बांगल के ईस्ट इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप गेम के कुमुते में गोल्ड मेडल- 2018 असम में मीवा कप गेमके खाता में ब्रोंज मेडल-2019 मुम्बई में इंटर नेशनल कप के गेम खाता में ब्रोंज मेडल– 2019 गोवा के नेशनल चैंपियनशिप गेम के खाता में ब्रोंज मेडल व कुमुते में ब्रोंज मेडल
– 2019 ओडिशा में 4वां मीवा कप गेम में कुमुते में ब्रोंज मेडल-2019 नयी दिल्ली के नेशनल कराटे चैंपियनशिप गेम के कुमुते में सिल्वर मेडल
– 2020 मुंबई में इंटर नेशनल कराटे चैंपियनशिप गेम के खाता में ब्रोंज मेडल– 2021 वाराणसी में 6वां ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप गेम के कुमुते में गोल्ड मेडल
– 2022 विशाखापत्तनम में 5वां मामूरूमिवा कप में कुमुते में सिल्वर मेडल– 2023 जम्मू-कश्मीर नोर्थ इंडिया तेनसीनकन कराटे चैंपियनशिप गेम के कुमुते में गोल्ड मेडल
– 2023 कुरुक्षेत्र हरियाणा में 8वें ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप के गेम में सिल्वर– 2024 नयी दिल्ली के छठे साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप गेम के कुमुते में ब्रोंज मेडल
-2024 राजस्थान उदयपुर में 22वें नेशनल कराटे चैंपियनशिप गेम के कुमुते में गोल्ड मेडल व खाता में ब्रांच मेडलकोटमेडल जीतने वाले खिलाड़ी को सरकार आर्थिक सहयोग करे ताकि खिलाड़ी खेल में शत-प्रतिशत योगदान दे सकें. सरकार के सहयोग के बिना आगे बढ़ना कठिन होता है.
-जयप्रकाश बिरुली, गोल्ड मेडलिस्ट कराटेकार- गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी पर सरकार को ध्यान देना चाहिए, इससे खिलाड़ी का खेल के प्रति रुझान बढ़ेगा. किसी क्षेत्र में नौकरी देनी चाहिए.-मोहन कुमार कोन्डांगकेल, सचिव, तेनसीनकन सोतोकन कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है