13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री ने लोगों से वार्षिक बजट के लिए पांच जुलाई तक सुझाव भेजने की अपील की

ओडिशा सरकार के वित्त विभाग ने वेब पोर्टल, ई-मेल, व्हाट्सएप और एसएमएस लिंक जारी किया है. जिस पर आम लोग वार्षिक बजट को लेकर सुझाव भेज सकेंगे.

भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने ओडिशा के लोगों से वार्षिक बजट के लिए अपने सुझाव भेजने की अपील की है. जनता समर्पित वेब पोर्टल, ई-मेल, व्हाट्सएप और एसएमएस के माध्यम से अपने सुझाव भेज सकती है. लोगों के सुझावों पर राज्य वित्त विभाग की ओर से वर्ष 2024-25 के लिए बजट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गयी है. मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, वित्त विभाग समाज के विभिन्न वर्गों के साथ बजट-पूर्व परामर्श कर रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा है यहां यह बताना चाहता हूं कि हमारी सरकार जनता की सरकार है. इसलिए बजट बनाने की प्रक्रिया के लिए आम लोगों से प्रस्ताव और राय लेने की आवश्यकता है. सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आइसीटी) का उपयोग करके बजटीय प्रक्रिया को और अधिक खुला और सहभागी बनाने के लिए वित्त विभाग ने समर्पित बजट वेब पोर्टल, ई-मेल, व्हाट्सएप और एसएमएस के माध्यम से बजट तैयार करने के लिए इनपुट प्राप्त करना शुरू कर दिया है.

वित्त विभाग ने वेब पोर्टल, व्हाट्सएप व सोशल साइट का लिंक जारी किया

वित्त विभाग ने बजट वेब पोर्टल https://budget.odisha.gov.in/ पर संरचित प्रारूप में सुझाव आमंत्रित किया है, जिसका उपयोग 2024-25 के लिए पूर्ण वार्षिक बजट की तैयारी में इनपुट के रूप में किया जायेगा. सुझाव ई-मेल द्वारा odisha.budget@gov.in पते पर भी भेजे जा सकते हैं. इसी तरह, मोबाइल नंबर ( 91) 9438161111 पर व्हाट्सएप के जरिए और एक्स (@FdOdisha), फेसबुक (@FinanceOdisha) और इंस्टाग्राम (@fdodisha) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भी बजट के लिए सुझाव आमंत्रित किये जा रहे हैं. यह सुविधा 20 जून, 2024 से 5 जुलाई, 2024 तक उपलब्ध रहेगी. जनता, नागरिक समाज संगठनों, वकालत समूहों और अन्य हितधारकों से भी राज्य सरकार की बजट बनाने की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए इस अनूठे अवसर का उपयोग करने का अनुरोध किया गया है.

अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर केंद्रित होगा बजट

भाजपा से जुड़े सूत्रों के अनुसार, मोहन चरण माझी की सरकार का पहला बजट राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर केंद्रित होगा और साथ ही लोगों की आकांक्षाओं को भी प्रतिबिंबित करेगा. गौरतलब है कि आठ फरवरी, 2024 को ओडिशा के तत्कालीन वित्त मंत्री विक्रम केसरी आरुख ने 2,55,000 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ 2024-25 के लिए ओडिशा विधानसभा में वार्षिक बजट (लेखानुदान ) पेश किया था. इसलिए 2024-25 के बजट का आकार जो 2,55,000 करोड़ रुपये था, में ज्यादा बदलाव होने की संभावना कम है, क्योंकि यह 2023-24 के 2,30,000 करोड़ रुपये के बजट से 11 फीसदी अधिक था. राज्य सरकार ने अप्रैल से जुलाई, 2024 तक 1,18,000 करोड़ रुपये का लेखानुदान पारित किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें