26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा की यातायात व्यवस्था की फेहरिस्त में जुड़ेगी मेट्रो की उपलब्धि

दरभंगा की यातायात की फेहरिस्त में एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है

दरभंगा. दरभंगा की यातायात की फेहरिस्त में एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है. यहां मेट्रो रेलवे की सुविधा भी आने वाले समय में बहाल होगी. इसकी सैद्धांतिक सहमति प्रदेश सरकार ने दे दी है. कैबिनेट से इसे मंजूरी मिलने की खबर पर जिले वासियों ने खुशी जतायी है. यातायात के साधन के क्षेत्र में दरभंगा जिला निरंतर प्रगति की ओर कदम बढ़ा रहा है. दरभंगा हवाई अड्डा से जहां उड़ान सेवा बहाल हो चुकी है, वहीं एनएच का जाल बिछ रहा है. फोरलेन के जरिए देश के अन्य हिस्सों से सड़क मार्ग से यह जिला जुड़ चुका है. निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे आने वाले समय में इसकी रफ्तार को और गति देगा. विश्वस्तरीय सुविधा संपन्न दरभंगा रेलवे स्टेशन का जब निर्माण होगा, तो यात्रियों को केवल सुविधा ही नहीं मिलेगी, बल्कि वे खुद को गौरवान्वित भी महसूस करेंगे. बाइपास रेल लाइन पर ट्रेन सेवा बहाल होने के बाद दरभंगा की अहमियत और बढ़ जायेगी. आने वाले सुखद भविष्य में दरभंगा मेट्रो रेल यातायात को स्वप्निल उड़ान देगा. मालूम हो कि गुरुवार को पटना में नीतीश सरकार के कैबिनेट की बैठक में सूबे के चार जिलों में मेट्रो रेल निर्माण की सैद्धांतिक सहमति बनी है. इसमें दरभंगा का नाम भी शामिल है. अन्य शहरों में मुजफ्फरपुर, गया एवं भागलपुर है. उल्लेखनीय है कि बड़ी आबादी वाले प्रमंडलीय मुख्यालय के इस जिले का सांस्कृतिक एवं पर्यटन के दृष्टि से काफी महत्व है. सम्यक दृष्टि से शहर के भीतर सड़क की व्यवस्था नहीं होने के कारण रोड जाम की विकराल समस्या बनी रहती है. ऐसे में मेट्रो रेलवे के निर्माण की पहल सुखद भविष्य की झलक दिख रही है. जिलेवासी नीतीश सरकार के इस निर्णय का खुले दिल से स्वागत कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें