बंदरा. पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को प्रखंड के सिमरा गांव पहुंच कर हरिनारायण राय उर्फ रमण के परिजनों से मिल कर उन्हें सांत्वना दी. पूर्व मंत्री ने मृतक के बड़े भाई शिक्षक श्रीनारायण राय एवं समाज के लोगों से घटना की जानकारी लेने के बाद एसएसपी से फोन पर बात कर घटना की वस्तुस्थिति से अवगत कराया. मंत्री ने कहा कि जो परिवार सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत हो, जिसका किसी से कोई विवाद न हो. उस परिवार के साथ इस तरह की घटना हो जाना काफी निंदनीय है. घटना से उनके परिवार के साथ साथ पूरे समाज एवं गांव में भय की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. किसान नेता व समाजसेवी रघुनंदन प्रसाद सिंह उर्फ अमर बाबू ने कहा कि प्रशासन द्वारा यदि एक सप्ताह में जांच संबंधित परिणाम सामने नहीं आया तो फिर हम समाज के लोग बैठकर निर्णय लेंगे. प्रतिनिधि मंडल में पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, रघुनंदन प्रसाद सिंह उर्फ अमर बाबू के अलावे सुनील कुमार, चंदन भूमिहार,राजीव कुमार, विजय कुमार सिंह, मोहन सिंह, पप्पू शर्मा शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है