12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया के जेल जाने के बाद भी उपमुखिया को नहीं मिला प्रभार

मुखिया के जेल जाने के बाद भी उपमुखिया को नहीं मिला प्रभार

मीनापुर. बाड़ाभरथी पंचायत के मुखिया को जेल जाने से पंचायत का विकास कार्य चरमराने लगा है. निकटतम प्रतिद्वंदी सह राजद के प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर सहनी का कहना है कि 37 दिन बीतने के बावजूद विभाग की ओर से आजतक उपमुखिया का मुखिया का कार्यभार नहीं मिलने से पंचायत का विकास कार्य अवरूद्ध है. उप मुखिया मुनचुन देवी का कहना है कि इस पंचायत के मुखिया लालबचन सहनी को मारपीट के आरोप में 14 मई 2024 को न्यायिक हिरासत में पुलिस ने जेल भेज दिया है. पंचायत सचिव अमित कुमार ने बताया कि 20 जून को मुखिया को जेल जाने की लिखित सूचना प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी (बीपीआरओ) को दी गयी है. अब आगे की कार्रवाई शुरू होगी. बीपीआरओ करुणानंद पुरूषोत्तम का कहना है कि मौखिक जानकारी है लेकिन पंचायत सचिव के माध्यम से अभी तक इसकी लिखित सूचना प्राप्त नहीं हुई है. बीडीओ भुवनेश मिश्र का कहना है कि 20 जून को पंचायत सचिव की ओर से लिखित सूचना उपलब्ध कराई गई है. डीपीआरओ को प्रखंड की ओर से लिखित सूचना देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश मांगा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें