22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीडब्ल्यूडी के कुछ अधिकारी ले रहे हैं कटमनी: सीएम

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को प्रशासनिक बैठक के दौरान राज्य सरकार के विभिन्न अधिकारियों के कामकाज पर सवाल उठाया. सुश्री बनर्जी ने राज्य के लोक निर्माण विभाग के कुछ अधिकारियों पर कटमनी लेने का भी आरोप लगाया.

संवाददाता, कोलकाता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को प्रशासनिक बैठक के दौरान राज्य सरकार के विभिन्न अधिकारियों के कामकाज पर सवाल उठाया. सुश्री बनर्जी ने राज्य के लोक निर्माण विभाग के कुछ अधिकारियों पर कटमनी लेने का भी आरोप लगाया.

राज्य सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान कहा कि उनके पास खबर आयी है कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के कुछ अधिकारी कटमनी (काम के बदले धनराशि का एक हिस्सा) ले रहे हैं. इससे विभाग का काम प्रभावित हो रहा है. पथश्री योजना के क्रियान्वयन में भी लापरवाही बरती जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों की मरम्मत व निर्माण कार्य सही प्रकार से नहीं हो रहा है. साथ ही उन्होंने जलापूर्ति की योजना के क्रियान्वयन पर भी सवाल उठाया. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि जिस भी कंपनी को सड़क निर्माण या मरम्मत करने का ठेका दिया गया है, उसको पांच वर्ष तक सड़क का रखरखाव करना होगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पथश्री योजना के कार्यान्वयन की समीक्षा सही तरह से नहीं हो रही है. उन्होंने सभी जिलों के डीएम को पथश्री योजना की समीक्षा कर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया. प्रशासनिक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने उत्तर बंगाल के पुलिस प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाया.

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय उत्तर बंगाल में काफी नकद रुपया लाया गया था, जिसे पुलिस रोक सकती थी. कुछ इलाकों को छोड़ कर बाकी हिस्सों में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पायी. मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस को और सजग होना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें