11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाज के लिए कोलकाता आया बांग्लादेश का नागरिक लापता

कोलकाता में एक बांग्लादेशी सांसद के लापता होने और उनकी संदिग्ध हत्या के महज कुछ ही दिन बाद इस पड़ोसी देश का एक युवक शहर में लापता हो गया और उसका पता लगाने में पुलिस जुट गयी है.

फ्री स्कूल स्ट्रीट के एक होटल में ठहरा था, बुधवार रात से कोई सुराग नहीं

संवाददाता, कोलकाता

कोलकाता में एक बांग्लादेशी सांसद के लापता होने और उनकी संदिग्ध हत्या के महज कुछ ही दिन बाद इस पड़ोसी देश का एक युवक शहर में लापता हो गया और उसका पता लगाने में पुलिस जुट गयी है.

लापता बांग्लादेशी नागरिक का नाम मोहम्मद दिलावर हुसैन (23) बताया गया है. वह पार्क स्ट्रीट इलाके के फ्री स्कूल स्ट्रीट स्थित एक होटल में ठहरे थे. बुधवार की रात 11.10 बजे के बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिल रहा है. पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद दिलावर हुसैन बांग्लादेश के पबना जिले के हिमायतपुर गांव के रहने वाले हैं. वह दो दिन पहले इलाज के लिए कोलकाता आये.

संबंधित होटल के प्रबंधन ने खुलासा किया कि हुसैन संभवत: देर रात होटल परिसर से निकल गया. उसके अनुसार होटल में उसके साथ उसके रिश्तेदार भी थे. हुसैन के रिश्तेदारों ने गुरुवार सुबह पार्क स्ट्रीट थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी.

इससे पहले बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार 12 मई को यहां पहुंचने के अगले ही दिन लापता हो गये थे और बाद में संदिग्ध रूप से उनकी हत्या कर दी गयी थी. वह भी इलाज कराने यहां आये थे. मोहम्मद सेहाबुल इस्लाम (25) नाम का एक और बांग्लादेशी नागरिक इसी तरह से कोलिन लेन से लापता हो गया था.

उसके लापता होने की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी है. ये लोग कहां लापता हो जा रहे हैं, क्या कोई गिरोह मामले से जुड़ा है, पुलिस इसका भी पता लगाने की कोशिश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें