इलाज में लगाया लापरवाही का आरोप संवाददाता, हावड़ा . बाउड़िया थाना अंतर्गत बाउड़िया फोर्ट ग्लास्टर स्टेट जनरल हॉस्पिटल में एक महिला ममता राजभर (25) की मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया. घटना की खबर पाकर पुलसि मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया. जानकारी के अनुसार, बुधवार रात करीब 10 बजे प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे बाउड़िया फोर्ट ग्लास्टर स्टेट जनरल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने बिना किसी जांच के मरीज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इधर, अस्पताल में एबुलेंस की सुविधा नहीं होने पर परेशानी और बढ़ गयी. एबुलेंस का इंतजाम करने में दो घंटे लग गये. रात 12.30 बजे प्रसूता को जिला अस्पताल लाने के दौरान ही उसने एक बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद स्थानीय एक डॉक्टर से दिखाकर परिजन उसे लेकर घर आ गये. गुरुवार सुबह महिला की तबीयत बिगड़ी, तो परिजन उसे लेकर फिर से बाउड़िया फोर्ट ग्लास्टर स्टेट जनरल अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसके बाद ही परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जमकर हंगामा मचाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है