17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘नीट परीक्षा में सेटिंग हो चुका है, कोटा से वापस आ जाओ..’ बिहार में गिरफ्तार अभ्यर्थियों व सेटरों का कबूलनामा पढ़िए..

नीट पेपर लीक मामले में बिहार में गिरफ्तार अभ्यर्थियों ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि उन्हें उत्तर रटवाए गए थे.

पटना. नीट (यूजी) परीक्षा धांधली मामले में गिरफ्तार परीक्षार्थी अनुराग यादव ने पुलिस को दिये बयान में नीट परीक्षा में पेपर लीक की बात कबूली है. पटना के शास्त्रीनगर थाने में दर्ज एफआइआर में उसने लिखित बयान देकर कबूल किया है कि परीक्षा से एक दिन पहले जो प्रश्न व उत्तर उसे रटवाया गया था, वही प्रश्न सही-सही परीक्षा में मिल गया. अनुराग यादव इस मामले में गिरफ्तार दानापुर नगर परिषद के जूनियर इंजीनियर सिकंदर प्रसाद यादवेंदु के साले का बेटा है.

परीक्षा में सेटिंग हो चुका है, कोटा से वापस आ जाओ…

समस्तीपुर के हसनपुर परीदा गांव का रहने वाले 22 वर्षीय अनुराग यादव ने लिखित बयान में कहा है कि वह कोटा के नामी कोचिंग सेंटर में नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था. मेरे फूफा (सिकंदर प्रसाद यादवेंदु) द्वारा बताया गया कि पांच मई , 2024 को नीट की परीक्षा है. कोटा से वापस आ जाओ. परीक्षा में सेटिंग हो चुकी है. इसके बाद अनुराग कोटा से वापस आ गया.

ALSO READ: नीट विवाद: पटना में सॉल्वर गैंग ने जिन विषयों के आंसर के रट्टे मरवाए, उनमें आये नंबर कर रहे हैरान

परीक्षा से एक दिन पहले क्या हुआ..

परीक्षा से एक दिन पहले फूफा यादवेंदु ने अनुराग को अमित आनंद व नीतीश कुमार के पास छोड़ दिया, जहां पर नीट परीक्षा का प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिका दिये गये. रात्रि में पढ़वाया व रटवाया गया. अगले दिन जब उसने डीवाइ पाटिल स्कूल परीक्षा केंद्र पर नीट परीक्षा दी तो रटवाये गये सभी प्रश्न परीक्षा में सही-सही मिल गये.

सिकंदर ने कहा था- 40 लाख लगेगा सब सेट है…

आयुष के पिता अखिलेश कुमार ने पुलिस को दिये बयान में कहा कि सिकंदर ने उनसे कहा था सब सेट है. 40 लाख रुपये लगेगा. बेटा परीक्षा पास कर जायेगा. मैंने लोभ में आकर इसे स्वीकार कर लिया. अपने बच्चे का सारा कागजात सिकंदर के पास जमा कर दिया. सिकंदर बच्चे को चार मई की रात प्रश्न-पत्र रटवाने ले गया. कहा कि जब आपका बच्चा आयुष पास कर जाएगा, तब रुपया दीजिएगा.

आयुष ने कहा, पापा ने बुलाया था कोटा से पटना

पटना के राजवंशीनगर स्थित डीएवी स्कूल में नीट की परीक्षा देने वाले गिरफ्तार परीक्षार्थी आयुष ने भी पुलिस को दिये बयान में अपना अपराध स्वीकार किया है. उसने कहा, मैं नीट की तैयारी के लिए कोटा गया था. इसी क्रम में पापा ने फोन पर बताया कि तुम वापस पटना आ जाओ. यहां नीट परीक्षा पास कराने की सेटिंग हो गयी है. चार और पांच मई की मैं पिताजी के साथ सिकंदर अंकल के पास गया, जहां नीट का प्रश्न और उत्तर रटाया जा रहा था. इसकी पहले से मुझे कोई जानकारी नहीं थी. परीक्षा देने के बाद पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया.

सेटर अमित, नीतीश और यादवेंदु ने भी स्वीकार किया अपराध

साल्वर गैंग के सदस्य अमित आनंद, नीतीश और सिकंदर यादवेंदु ने भी पुलिस के सामने अपना अपराध स्वीकार कर माना है कि 32 से 40 लाख रुपये लेकर परीक्षा से पहले नीट परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र और उत्तर रटवाए गये थे. सिकंदर ने बयान दिया है कि अमित आनंद और नीतीश कुमार से मेरी मुलाकात दानापुर नगर परिषद के कार्यालय में हुई थी. दोनों ने किसी भी परीक्षा का प्रश्न-पत्र आउट कराकर पास कराने का दावा किया. इसके लिए प्रति छात्र 32 लाख में डील हुई थी. मैंने आयुष, अनुराग यादव, अभिषेक कुमार और शिवनंदन कुमार को चार और पांच मई की रात रामकृष्णा नगर में जाकर अमित आनंद और नीतीश कुमार के सुपुर्द किया. दोनों के द्वारा प्रश्न-पत्र लाकर उत्तर सहित सभी को रटवाया गया.

एनएचएआइ के गेस्ट हाउस में ठहराने का आरोप

पुलिस सूत्रों के मुताबिक सिकंदर प्रसाद यादवेंदु के कहने पर अनुराग यादव को एनएचएआइ के गेस्ट हाउस में ठहराया गया था. गेस्ट हाउस में कमरे का आरक्षण करने के लिए बड़े स्तर पर पैरवी की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें