Bihar: दरभंगा. स्वास्थ्य मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय 26 जून को यहां आ रहे हैं. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने डीएमसीएच को जानकारी दी है. बताया गया है कि बतौर प्रभारी मंत्री वे जिला प्रशासन के साथ बैठक करेंगे. 15 जुलाई को संभावित सुपरस्पेश्लिटी अस्पताल के उद्घाटन के मद्देनजर अस्पताल परिसर का दौरा करेंगे. सुपरस्पेश्लिटी अस्पताल का निरीक्षण करेंगे.
अस्पताल प्रशासन के साथ करेंगे बैठक
अपने प्रवास के दौरान स्वास्थ्य मंत्री उद्घाटन के मद्देनजर अस्पताल प्रशासन से बातचीत करेंगे. मंत्री के आगमन को लेकर अस्पताल प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. परिसर को साफ रखने के लिए ठेकेदार को निर्देश दिया गया है. 15 जुलाई को सुपर स्पेशलिटीअस्पताल के उद्घाटन होने पर आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी. इसे लेकर सरकार ने करीब 15 सहायक प्राध्यापकों की प्रतिनियुक्ति यहां की है. इसमें से पांच ने ज्वाइन कर लिया है.
Also Read: Bihar weather: बिहार में मानसून का दिखा असर, जमकर बरसे बदरा, जानें लेटेस्ट अपडेट
नियुक्ति को लेकर ऊहापोह की स्थिति
चिकित्सकों की बहाली के बाद विभाग में कार्य करने वाले कर्मियों की नियुक्ति को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. इसे लेकर तरह- तरह की चर्चा की जा रही है. एक ओर कहा जा रहा है कि विभाग खुद नर्स, टेक्नीशियन व अन्य स्टाफ की नियुक्ति करेगा. दूसरी ओर यह चर्चा भी है कि अस्पताल प्रशासन इन्हें आउटसोर्सिंग पर बहाल करेगा.