22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : तमाड़ विधायक विकास मुंडा की पत्नी ने पीछा कर पकड़वाया अवैध बालू लदा हाईवा, पुलिस ने किए दो वाहन जब्त

तमाड़ विधायक की पत्नी ने स्कोर्पियो से पीछा कर बालू लदे दो हाइवा को रोका और पुलिस को खबर कर जब्त करवाया.

नामकुम, राजेश वर्मा : तमाड़ विधायक विकास मुंडा की पत्नी बालू लदा हाईवा का पीछा करते हुए खरसीदाग ओपी क्षेत्र के लालखटंगा के रिकीबुरु पहाड़ के समीप जंगल पहुंची एवं हाईवा को पकड़ा. उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी बुंडु डीएसपी रतीभान सिंह एवं दशमफॉल थाना को दी जिसके बाद डीएसपी एवं थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे.

क्या है मामला

स्थानीय लोगों ने बताया कि काला रंग का स्कोर्पियो (जेएच01ईएकस0090) सवार लोगों ने बालू लदा हाईवा को रोका. स्कोर्पियो में विधायक की पत्नी, चालक एवं तीन अन्य लोग सवार थे. सभी हाइवा चालक से उलझ गए. इसी दौरान बुंडू डीएसपी एवं दशमफॉल थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे एवं छानबीन की. वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे खरसीदाग ओपी प्रभारी ने दो बालू लदा हाईवा (जेएच 01एफपी2816 ),(जेएच 02बीक्यू 4420) को जब्त कर लिया.

क्या कहा डीएसपी ने

बुंडु डीएसपी ने बताया कि विधायक की पत्नी ने फोन कर अवैध बालू लदा हाईवा पकड़ने की सूचना दीं थी जिसके बाद बंद के साथ सभी पहुंचे एवं जानकारी ली. वहीं पुलिस को देखकर हाईवा का चालक मौके से फरार हो गया. वही खरसीदाग ओपी प्रभारी चुडामणि टुडु ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की काला रंग की स्कोर्पियो सवार लोगों ने दो हाईवा को रोका है. दोनों में बालू लदा है. वहीं एक बालू लदा टबों भाग गया. सूचना पर घटनास्थल पहुंचे तों देखा कि विधायक की पत्नी, उनके साथ चार युवक एवं बुंडू डीएसपी एवं दशमफॉल थाना प्रभारी मौजूद थे. मौके से दो बालू लदा हाईवा जब्त किया गया है जिसपर विधिः संमत करवाईं की जा रही है.

क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा

मामले में क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि विधायक की पत्नी बालू पकड़ने आई थीं या वसूली करने यह जांच का विषय है. अगर पकड़ने आईं थीं तो उन्हें संबंधित थाना को सूचना देना चाहिए बुंडू डीएसपी को नहीं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Also Read : Ranchi News: साइबर फ्रॉड ने दिल्ली पुलिस का अफसर बन रांची के प्रोफेसर से 1.78 करोड़ रुपए ठगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें