14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट का मामला दर्ज

चारपहिया वाहन के धक्का लगने से जख्मी हुआ युवक

चारपहिया वाहन के धक्का लगने से जख्मी हुआ युवक बलवाहाट. थाना क्षेत्र के खोजुचक में बीते 16 जून को चारपहिया वाहन के धक्का लगने से जख्मी युवक मो मुरताज ने बलवाहाट थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. थाना को दिये आवेदन में जख्मी ने कहा कि हम 16 जून को शाम करीब सात बजे अपनी बहन नाजनी खातून को डॉक्टर से दिखाकर चकमका से आ रहे थे. इसी दौरान खोजूचक नहर के पास बेलेनो गाड़ी से पीछे से धक्का मार कर मुझे और मेरी बहन को जख्मी हालत में छोकर भाग निकला. हम बुरी तरह जख्मी हो गये थे. घर फोन किये, तब मेरा भाई और ग्रामीण आये. गंभीर हालत देखते हुए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बेहतर इलाज के लिए हमें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. गाड़ी सोनपुरा पंचायत निवासी रामविलास तांती की थी. उस गाड़ी में रामविलास तांती के साथ सुवलेश कुमार और तीन अन्य व्यक्ति बैठे थे. सभी नशे में धुत थे. इधर मेरा इलाज अस्पताल में चल रहा था और मेरे घर पर रामविलास तांती और तीन-चार व्यक्ति आकर मेरे घर वालों को गाली-गलौज की और आसपास के ग्रामीणों के साथ भी गाली-गलौज कर और धमकी देकर चला गया. दूसरे दिन बालवाहट थाना में मुझ पर और मेरे पड़ोसी जो मुझे अस्पताल पहुंचाया था, मो असफाक, मो नाजिम, मो अफाज और अन्य व्यक्ति के उपर छीनतई, मारपीट और जाति सूचक गाली देने के आरोप में बालवाहट थाना में मामला दर्ज करा दिया. इस संबंध में बलवा हाट थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार ने बताया कि दोनों तरफ से मामला दर्ज किया गया है. पदाधिकारी जांच कर रहे हैं. दोषी व्यक्ति के ऊपर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. फोटो – सहरसा 35 – जख्मी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें