बलुआ बाजार. ललितग्राम पुलिस ने शुक्रवार की अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर टेंगरी स्थित रानीपट्टी नहर के समीप से 520 बोतल नेपाली दिलवाले सोफिया शराब को बरामद किया है. मौके से पुलिस ने एक अपाचे बाइक को भी जब्त कर थाना लाया. लेकिन तस्कर को पकड़ने में पुलिस असफल रही. तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. मिली जानकारी मुताबिक ललितग्राम पुलिस को थाना क्षेत्र के रानीपट्टी नहर के रास्ते बाइक से शराब ढोए जाने की गुप्त सूचना मिली. सूचना की सत्यता को लेकर ललितग्राम से उक्त चिन्हित स्थल पर पुलिस बल को भेजा गया. संदिग्ध बाइक को आता देख पुलिस रोकने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस को देख उक्त तस्कर अपनी बाइक को तेज रफ्तार में भगाने लगे. लगातार पीछा करने के क्रम में उक्त तस्कर अपनी बाइक को नहर के किनारे छोड़ कर अंधेरे में भाग निकला. हालांकि उक्त तस्कर की पुलिस ने पीछा भी किया. लेकिन अंधेरे होने के कारण तस्कर भागने में साफ हो गया. वहीं उक्त तलाशी लेने के क्रम में 520 बोतल नेपाली निर्मित शराब बरामद किया गया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 520 बोतल नेपाली दिलवाले सोफिया शराब को बरामद किया गया है. मौके से एक अपाचे बाइक को भी जब्त की गई है. मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है